जबलपुर में स्वास्थ विभाग का एलडीसी एम आई एस 3300 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
जबलपुर :लोकायुक्त द्वारा घूसखोरों पर लगातार कार्यवाहियां की जा रहीं हैं लेकिन भृस्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा ताजा मामला आज का है जब लोकायुक्त की टीम ने स्वास्थ विभाग के एलडीसी एम आई एस को 3300 की रिश्व्त लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है।
यह है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आवेदिका द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर को शिकायत की गई थी कि वह आशा कार्यकर्ता सुशीला गुप्ता है जो कि राजा चौक स्थित मकसूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ है ,आवेदिका ने बताया की प्रतिमाह भुगतान पत्र के ₹100और दो बच्चों के बाद टीटी ऑपरेशनकी राशि जो शासन की तरफ से ₹1000 मिलती है उसमें से 50% प्रति की राशि एवं नवजात शिशु देखरेख समिति द्वारा दिए जाने वाले ₹100 और महिला आरोग्य समिति की राशि 5000 में से 2000 रुपए की मांग आरोपी रवि बोहत एलडीसी /एम आई एस मोती नाला मकसूदा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जबलपुर द्वारा की गई है इस माह ₹3300 की मांग की गई आरोपी रवि बोहत को₹3300 की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों लोकायुक्त ने रंगेहाथों गिरफ्तार करते हुए आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
ट्रेप दल सदस्य
कार्यवाही के दौरान उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार इंस्पेक्टर शशिकला मस्कुले – इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव ,इंस्पेक्टर मंजू तिरकी उप निरीक्षक शिशिर पांडे एवम् लोकायुक्त जबलपुर का दल मौजूद था।