गोवर्धन कलियुग में भगवान कृष्ण के साक्षात स्वरुप है, हरिहर मुदगल जी
दीपांशु शुक्ला जबलपुर । श्री बांके बिहारी सेवा समिति के तत्वावधान में विवेकानंद वार्ड स्थित मधुवन कॉलोनी, लहरी बाबा आश्रम के निकट चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के पंचम दिवस वृंदावन श्री धाम से पधारे हरिहर मुदगलजी महाराज ने व्यास पीठ की पूजन अर्चन पश्चात कहा भगवान ने पूतना नाम की राक्षसी का उद्घार किया पूतना अर्थात पाखंड भगवान हमेशा पाखंड का नाश करते हैं। निर्मल मन से ही भगवान को पाया जा सकता है। आपने भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन सुनाते हुए माखन चोरी की लीलाओं का रहस्य बताया उन्होंने कहा भगवान कृष्ण सब प्राणियों में विद्यमान हैं केवल हमें उन्हें पहचानने की जरूरत है। इस अवसर पर मुदगलजी महाराज ने भजन “मुझे ऐसी लगन क्यों लगा दी मैं तेरे बिन एक पल ना रहूं” गाकर सबको आनंदित किया।सुमधुर भजन पर श्रोतागण खुशी से झूम उठे।
वहीँ कथा प्रारंभ के पूर्व अतुल रागिनी तिवारी अभिषेक पूजा पटैल, कोमल शुक्ला श्री ने व्यास पीठ का पूजन अर्चन किया। पंडित संजय शास्त्री के मंत्रोच्चारण से सारा वातावरण गुंजायमान हो गया। बांके बिहारी सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती ललिता देवी ने बताया कि श्री बांके बिहारी सेवा समिति द्वारा 108 श्रीमद् भागवत कथा के संकल्प के तहत यह 14 वीं कथा मधुवन कॉलोनी लहरी बाबा आश्रम के पास ऊखरी रोड मधुवन पार्क में आयोजित की जा रही है इस दौरान रजनीत सिंह चौहान, डॉ अरुण मिश्रा, दीपांशु शुक्ला, अजय सिंह , अतुल रैकवार, रामकिशन शर्मा यश राजपूत, आशीष सिंह ठाकुर, जयप्रकाश जयसवाल, अज्जू दाहिया,सुनील पटैल धीरेन्द्र उपाध्याय, अमित श्रीवास,पार्षद सोनिया रंजीत सिंह, माधुरी ठाकुर, रानी यादव, शिवांगी साहू, मधु, दीपा दाहिया, रानू रैकवार, सुषमा पटेल, प्रीति वाजपेई की उपस्थित उल्लेखनीय रही।