बैतूल में हार्डवेयर व्यापारी को गोली मारी, मौके पर मौत, पुलिस टीम जांच में जुटी,व्यापारियों में छाया आक्रोश
राजेश मदान बैतूलः जिले के प्रमुख व्यावसायिक स्वास्थ्य क्षेत्र गंज में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब श्याम मशीनरी हार्डवेयर के संचालक अशोक पंवार पर एक अज्ञात बदमाश ने बिलकुल नजदीक से सीने में गोली चला दी जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना गंज तांगा स्टैंड के पास खंडेलवाल बुक स्टोर्स के ठीक सामने की है। अत्यंत गंभीर हालत में व्यापारी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
*घटना से बाजार में हुई दहशत व्याप्त*
गोलीबारी की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया के साथ गंज और कोतवाली पुलिस सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इलाके को घेरकर फॉरेंसिक टीम को बुलाया और साक्ष्य जुटाना शुरू किया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई जिससे अन्य व्यापारी भी डरे-सहमे नजर आ रहे हैं।
*हमलावर का अब तक कोई सुराग नहीं मिला*
सी सी टी वी की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद बड़े आराम से कल्पना स्टोर की ओर मुड़कर गंज मंडी जाकर मौके से फरार हो गया। हत्यारे ने अपने चेहरे को छुपाया नहीं था जिससे उसके शीघ्र पकड़े जाने की संभावना है। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से गोली के खोल और अन्य सबूत एकत्रित किए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
*पुलिस की आम नागरिकों से अपीलः*
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर किसी ने भी हमलावर को भागते हुए देखा हो या उसके बारे में अन्य कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, और लोग घटना को लेकर डरे सहमे हुए हैं। वहीं बैतूल के समस्त व्यापारी संगठनों ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा कर आक्रोश जताया है। शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त कर उन्हें शीघ्र न्याय दिलाने का भरोसा जताया साथ ही पुलिस प्रशासन से आरोपी की अतिशीघ्र गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की है।