लाडली बहनो के चेहरों मै छाई खुशियाँ अपार, खातों मै पहुंचें रूपये 1500

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :भाई-बहन के स्नेह का पर्व रक्षा बंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा।लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार 7 अगस्त क़ो राजगढ़ जिले के नरसिंह गढ़ मे आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम मे लाडली बहनों के साथ रक्षा बंधन का पर्व मनाया।रक्षा बंधन पर्व मनाने को लेकर बहोरीबंद विकासखण्ड की 79 ग्राम पंचायतो मैं रक्षा बंधन ओर सावन उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जहां नरसिंह गढ़ मैं आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया।मुख्यमंत्री ने लाडली बहनों के साथ रक्षा बंधन पर्व मनाया।मुख्यमंत्री ने जैसे लाडली बहनों के लिए उपहार मैं अनेक सौगाते दी,लाडली बहना खुशी से झूम उठी।
मुख्यमंत्री ने राखी के पावन त्यौहार से पहले बहनों पर जमकर प्यार बरसाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडली बहनो के खातों मे 1500 रूपये भेजे गए है!जिसमें 1250 रूपये लाडली बहना क़ो हर माह मिलने वाली राशि है साथ इस बार रक्षाबंधन पर्व के चलते 250 रूपये राखी सगुन स्वरूप दिए गए!जिससे लाडली बहना उमंग व उत्साह के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मना सके!

बहोरीबंद विकासखंड मे 40644 लाडली बहना 

बहोरीबंद विकासखण्ड की 79 ग्राम पंचायतों मैं उमंग व उत्साह के साथ लाडली बहना उत्सव मनाया गया।
ग्राम पंचायतो मैं लाडली बहनों ने मंगल कलश सजाकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की ।लाडली बहनों ने मुख्यमंत्री के द्वारा दी गई सौगातो पर धन्यवाद दिया।महिला एवं बाल विकास विभाग बहोरीबंद परियोजना अधिकारी सतीश पटेल ने बताया कि बहोरीबंद विकासखंड मे वर्तमान मे 40 हजार 644 लाडली बहना है!इस दौरान आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओ व महिलाओ ने राखी बाँधी!


इस ख़बर को शेयर करें