
हनुमान के पूंछ मैं लगी आग जल गई सोने की लंका,रावण का टूटा घमंड व अहंकार
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद– शारदेय नवरात्र के अवसर पर तेवरी मैं स्थानीय कृष्ण नाट्य रामलीला समिति के द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है।रविवार को रामलीला मंचन मैं लंका दहन का मंचन किया गया।रामभक्त हनुमान माता सीता की खोज करते हुए लंका पहुँचते है।वहां सीता के पास जाकर मुद्रिका फेंकते है।जिसे देखकर सीता अचरज मैं पड़ गई कि आखिर यह मुद्रिका यहां कैसे आई।तभी हनुमान माता सीता के समक्ष आये ओर अपना परिचय दिया था सीता ने हनुमान से ने प्रभु के हाल जाने। इसके बाद हनुमान सीता से भूख लगने की बात कहते हुए बगीचों में लगे फल खाने की अनुमति मांगते हैं। आदेश पाते ही बाग में पहुंचकर फल खाने के साथ ही पूरा बाग उजाड़ देते हैं। इसे देखकर गुस्से में रावण के सैनिकों ने युद्ध किया और रावण के बेटे अक्षय कुमार का वध कर दिया। इसे देख कर मेघनाद क्रोधित हो गया और हनुमान जी पर ब्रह्म पास का प्रयोग कर दिया।इसमें हनुमान जी खुदको बंधकर रावण के दरबार पहुंचते हैं। वहां रावण के भाई विभीषण ने कहा, बंदरों की सबसे प्रिय वस्तु उसकी पूंछ होती है, क्यों न इसकी पूंछ में आग लगा दी जाए। रावण क्रोधित होकर हनुमान जी की पूछ में आग लगाने का आदेश देता है। जैसे ही हनुमान जी की पूंछ में आग लगी, उन्होंने रावण के घमंड और अहंकार की प्रतीक सोने की लंका को जलाकर राख कर दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी की गई। लंका दहन की रामलीला देखने हजारों की संख्या मे लोग पहुँचे।
दशहरा आज
स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र का प्रसिद्ध दशहरा ग्राम तेवरी मैं आज मनाया जाएगा।रामलीला समिति अध्यक्ष पुरषोत्तम सिंह ठाकुर ओर दशहरा समिति अध्यक्ष लकी अग्रहरी ने बताया कि रामलीला मैं रावण वध के साथ रावण पुतला दहन होगा।
तेवरी प्रसिद्ध दशहरा उत्सव देखने क्षेत्र से बड़ी संख्या मे लोग पहुंचते है।सुरक्षा की दृष्टि से स्लीमनाबाद पुलिस अमला मौजूद रहेगा!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।