दो महीने से पानी की जगह हवा फेंक रहा हेंडपम्प,कुम्भकर्णी नींद सो रहे जिम्मेदार
जबलपुर :दो महीने से हेंडपम्प पानी की जगह हवा फेंक रहा है,लेकिन पीएचई विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी कुम्भकर्णी नींद सो रहे हैं, आलम यह है की पीने का पानी तक ग्रामीणो को नसीब नहीं हो रहा है।तो वहीँ जिम्मेदार विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को जानकारी होते हुए भी कुम्भकर्णी नींद सो रहे हैं,
क्या है मामला
मामला मझौली जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हरदुआ बंधा के ख़िरबा गांव का है,जहां पर गणेश यादव,सुरेश यादव ,महेश यादव ,सुनील ,राजेश के घर के सामने लगा सरकारी हेंडपम्प विगत दो महीने से पानी की जगह हवा फेंक रहा है,तो वहीं ग्रामीणो सहित सरपँच द्वारा कई बार इस बात की जानकारी पीएचई विभाग के कर्मचारियों को दी जा चुकी है,लेकिन पीएचई विभाग के कर्मचारियों ,अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीँ रेंग रही है,ग्रामीणों ने बताया की हेंडपम्प के एक दो पाइप खराब है इस बजह से हेंडपम्प दो महीने से बंद पड़ा है, लेकिन हेंडपम्प सही करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को ग्रामीणो की समस्या से कोई लेना देना नहीँ है,ग्रामीणो ने मांग की है की जल्द से जल्द हेंडपम्प को सही किया जाये ताकि गर्मी के समय उनके सामने पानी की समस्या न हो सके।वहीं इस सबंध में हमने पीएचई के एसडीओ विनय प्रताप सिंह से दूरभाष पर सम्पर्क करना चाहा लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नही किया।