संकट में हैंडपंप,बीमार हो रहे ग्रामीण,क्या कर रहे पंचायत और प्रशासन ?



जबलपुर /सिहोरा :पंचायत और प्रशासन की अनदेखी के चलते वर्षो पुराना हैंडपंप संकट में है,मामला मझोली जनपद की ग्राम पंचायत हरदुआ (बंधा ) के ख़िरबा ग्राम का है जहाँ पर काफी वर्षों से पुराने हेंडपम्प के अस्तित्व को खतरा बना हुआ है।नाम न बताने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया की हेंडपम्प के बगल से लगी सरकारी जमीन पर गांव के ही रसूखदार ने कब्जा कर हैंडपंप से निकलने वाले व्यर्थ पानी को भी रोक दिया है जिसके चलते हेंडपम्प का व्यर्थ पानी हैंडपंप के अगल-बगल जमा रहता है, जिसके चलते हेंडपम्प में गंदगी फैली रहती है,ग्रामीणों का कहना है की इस समस्या से न सिर्फ हेंडपम्प के अस्तित्व को खतरा है बल्कि हेंडपम्प से पानी भरने जाने वाले ग्रामीण भी बीमार हो रहे हैं।
जानकर भी अनजान बना पंचायत और प्रशासन
वहीं हैंडपंप से निकले व्यर्थ पानी के लिए प्रशासन द्वारा खुदवाए गए गढ्ढे को पूरकर जल निकासी की जगह में कब्जा कर लिया गया,हलाकि इस बात की जानकारी ग्रामीणों द्वारा पंचायत और पी एच ई विभाग को दी गई थी लेकिन पंचायत और प्रशासन जानकार भी अंजान बनने का नाटक कर रहे हैं,इन दोनों की बेरुखी के चलते आज सरकारी हेंडपम्प अस्तित्व खोने को है ।ग्रामीणों ने पंचायत और प्रशासन से मांग की है की जल्द से जल्द हैंडपंप के अतिक्रमण को हटाकर हेंडपम्प के अस्तित्व को और ग्रामीणों को बीमारियों से बचाया जाये ।
इनका कहना है, हेंडपम्प में अतिक्रमण की शिकायतें आई है जल्द ही ग्राम सभा मे बैठक कर इस मामले में निर्णय लिया जायेगा और प्रशासन से भी सहयोग लेकर हेंडपम्प के अतिक्रमण को हटाया जाएगा ।
सरपंच अंजनी सुशील पटेल हरदुआ( बंधा)























































इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।



















