विद्यार्थियों के जीवन मे गुरु का स्थान होता है महत्वपूर्ण

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के साथ महाविद्यालयों मे गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया!साथ ही विद्यार्थियों के जीवन मे गुरु का क्या महत्व है इस पर वक्ताओ ने अपने विचार रखें!स्लीमनाबाद स्थित महर्षि विद्या मंदिर में गुरु पूर्णिमा समारोह एवं महर्षि विश्व शांति आंदोलन का 17वां स्थापना दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया।सर्वप्रथम वैदिक परम्परा का निर्वाहन करते हुए गुरुपूजन व सामूहिक भावातीत ध्यान किया गया।शिक्षक राहुल मिश्रा ने कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि विश्व शांति आंदोलन के अन्तर्गत महर्षि आध्यात्मिक जनजागरण अभियान के परिचय से किया।इसके बाद प्राचार्या प्रीति मिश्रा ने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु का साथ एवं प्रेरणा मनुष्य के जीवन को सार्थक बनाने में परम आवश्यक है!हम सभी भारतीयों के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि आज हम गुरु पूर्णिमा मना रहे हैं। परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी का सपना विद्यार्थियों में वैदिक संस्कृति की समृद्ध परंपरा को विकसित करना था, जो बदले में गुरु-भक्ति की अवधारणा को पुनः स्थापित करेगी!संपूर्ण ज्ञान प्राप्त करने और एक आदर्श समाज की स्थापना के लिए शिष्यों की अपने गुरु के प्रति पूर्ण और निर्विवाद भक्ति जरूरी है।परम पूज्य महर्षि जी स्वयं गुरु भक्ति के प्रतीक थे। उन्होंने अपने गुरु देव स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती जी महाराज के सम्मान में पूरे विश्व में “जय गुरु देव” का उद्घोष किया और सभी को इस परंपरा का पालन करने के लिए प्रेरित किया।गुरु पूर्णिमा का यह पावन दिवस हम सभी को परम पूज्य महर्षि जी के आदर्शों और वेदों के विज्ञान के प्रति पुनः समर्पित होने का महान अवसर प्रदान करता है।
जीवन को सार्थक बनाने में गुरु का सहयोग एवं प्रेरणा आवश्यक है।इसके बाद कार्यक़म में स्कूल के विद्यार्थियों ने सुरुचिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।इस कार्यक्रम के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गुरु की महिमा पर कविताएं प्रस्तुत की।सीनियर वर्ग के छात्र- छात्राओं ने कविता,दोहे,नृत्य तथा भाषण द्वारा गुरु के प्रति अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।सभी विद्यार्थियो ने पुष्प अर्पित करते हुए अपने गुरुजन के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया!कार्यक्रम समापन पर प्रसाद वितरण किया!

 


इस ख़बर को शेयर करें