अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गुरुकुल के विद्यार्थियों ने दिखाया जौहर

इस ख़बर को शेयर करें

भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा. उच्च शिक्षा एवं उत्तम संस्कार के लिए ख्याति प्राप्त श्री शक्ति ट्रस्ट द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी गुरुकुल के विद्यार्थियों ने गेमीफाइड अंतर्राष्ट्रीय गीता ओलंपियाड में प्रदेश में प्रथम और तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले को गौरान्वित किया । यह प्रतियोगिता केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गई थी । प्रतियोगिता ऑनलाईन सम्पन्न हुई । प्रतियोगिता में विश्व के बहुत से देशों के विद्यार्थियों ने भाग लिया । जिसमें 11 वीं कक्षा के भगत गणेश पिता श्री भगवान ( मुंबई ) ने प्रथम तथा 10 वीं कक्षा के शौर्य तिवारी पिता विपिनचन्द्र तिवारी ( मुंबई ) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर ने बताया कि यह पहला अवसर नहीं है कि गुरुकुल के अध्ययनरत विद्यार्थियों ने कोई अंतर्राष्ट्रीय या राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीती हैं । ऐसा अनेको बार कई अन्य प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है । इसी कारण यहां प्रतिवर्ष दाखिला हेतु भीड़ लगी रहती हैं । इस खुशी के पल पर खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालक दर्शना खट्टर , प्रबंधक डॉ. सुशील सिंह परिहार , छात्रावास प्रभारी सोमनाथ पवार , प्राचार्या प्रिया सिंह , संस्कृत विभाग प्रभारी माया जायसवाल ने विद्यार्थियों को शुभाशीष प्रदान किया ।

 


इस ख़बर को शेयर करें