शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर सम्मानित 

इस ख़बर को शेयर करें

भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा : संस्कृत पुस्तकोंन्नति सभा एवं श्री शक्ति ट्रस्ट द्वारा संचालित सन्त श्री आशारामजी गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर को शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया । जिले के सांसद विवेक ( बंटी ) साहू जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह , जिला शिक्षा अधिकारी जी एस बघेल ,नगर निगम महापौर विक्रम आहाके ने गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , प्रार्चाया प्रिया सिंह , प्रबंधक डॉ. सुशील सिंह परिहार को श्री फल , शॉल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

ये रहे उपस्थित

वहीँ इस अवसर पर हर्रई अमरवाड़ा क्षेत्र के विधायक कमलेश शाह , पूर्व भाजपा विधायक पंडित रमेश दुबे ,नत्थन शाह कवरेती , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांता ठाकुर , उपभोक्ता फोरम की पूर्व सदस्य रेखा श्रीवास्तव , मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

24 राज्यों के विधार्थी अध्ययनरत

गुरुकुल में देश के 24 राज्यों के विधार्थी अध्ययनरत हैं । यहाँ आधुनिक शिक्षा के साथ आध्यात्मिक शिक्षा प्रदान की जाती हैं । विद्यार्थियों को सनातन संस्कृति के ज्ञान के साथ – साथ देश भक्ति के संस्कारों का सिंचन किया जाता है । गुरुकुल प्रशासन द्वारा श्री योग वेदांत सेवा समिति के माध्यम से जिले के हजारों स्कूलों में समय – समय पर आध्यात्मिक ज्ञान प्रतियोगिता , बाल संस्कार केंद्रों का संचालन ,श्रीमद भगवद गीता ज्ञान प्रतियोगिता , विद्यार्थी उज्जवल भविष्य निर्माण शिविरों का आयोजन , पर्यावरण संरक्षण हेतु तुलसी पूजन , एवं मातृ – पितृ पूजन दिवस जैसे बड़े – बड़े आयोजन का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन लगातार कई वर्षों से किया जा रहा है जिससे जिले के लाखों विद्यार्थी लाभान्वित होते हैं । साथ ही आदिवासीक्षेत्रों में दीपावली पर्व पर भंडारे आदि अनगिनत सेवाए संचालित की जाती हैं ।गुरुकुल का यह सम्मान जिले भर से आये लगभग 5 हजार अन्य स्कूलों के प्रतिनिधियों के बीच दिया गया । इस ऐतिहासिक पल पर साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , महिला उत्थान आश्रम की संचालिका साध्वी नीलू बहन सहित हजारों साधकों ने बधाई दी । उक्त खबर गुरुकुल के मीडिया प्रभारी भगवान दिन साहू ने दी ।

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें