शराब पीने के लिए रुपये न देने पर गोहलपुर में गुंडई




जबलपुर :शराब पीने के लिए रुपये न देने पर गोहलपुर में गुंडई करते हुए मारपीट कर आरोपी फरार हो गए,मामला थाना गोहलपुर का है जहाँ पर आज दिनंाक 27-8-25 को अमित रजक उम्र 18 वषर् निवासी वंदना नगर पाठक बिल्डिंग के पास गोहलपुर ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह पिताजी के साथ प्रेस दुकान चलाता है दिनांक 27-8-25 को रात लगभग 2-30 बजे मालगुजार परिसर दुगार् मंदिर के सामने अपने दोस्त आदित्य पटैल, शिवा रजक, , भाई अमन रजक, के साथ खड़ा था आपस में हंसी मजाक कर रहे थे तभी अंकुश उफर् अंकी केवट, विक्की पटेल, प्रिंस परिहार तीनों आकर उससे शराब पीेने के लिये 500 रूपये मांगने लगे, हमलोगों ने रूपये देने से मना किया तो तीनों गाली गलौज करते हुये हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे, उसके साथी एवं भाई बीच बचाव करने लगे तो अंकुश उफर् अंकी केवट ने चाकू से हमलाकर उसके दाहिने आंख के ऊपर माथे में चोट पहुॅचा तथा तीनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपोटर् पर धारा 296, 119(1),351(3), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।















































