रंग लगाने पर आगबबूला हो गई अतिथि शिक्षक,छात्राओं से धुलवाए साड़ी और कपड़े,देखें वीडियो
कटनी /स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ); रंगो का पर्व होली चल रहा है।होली का पर्व मौज मस्ती का होता है।लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई देते है।लेकिन एक ऐसा भी मामला प्रकाश मैं आया जहां होली खेलना छात्राओ को अतिथि शिक्षक के संग भारी पड़ गया।
रंग लगाते ही आगबबूला हो गई अतिथि शिक्षक
ताजा मामला संकुल केंद्र तेवरी अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला गुदरी का सामने आया है।जहां होली उत्सव के तहत छात्राओ ने अतिथि शिक्षक संध्या हल्दकार को रंग गुलाल क्या लगा दिया,अतिथि शिक्षक ने छात्राओं से अपने साड़ी कपड़े धुलवा लिए।इस घटनाक्रम का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया मैं वायरल हुआ । जिसके बाद अतिथि शिक्षक की इस करतूत पर लोगो ने तंज कसना शुरू किया।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक गुरुवार के दिन छात्रा ख़ुशी हल्दकार,आँचल सोनी,सुमन सोनी,राधिका,दिशा आदि छात्राओं ने अतिथि शिक्षक संध्या हल्दकार को होली उत्सव के तहत रंग ग़ुलाल लगा दिया जिससे उनके कपडो में भी रंग ग़ुलाल लग गया।तभी अतिथि शिक्षक आग बबूला होकर छात्राओं को जमकर खरी खोटी सुनाई एवं गंदे शब्द भी छात्राओं को बोले ।एक घंटे बाद घर जाकर अतिथि शिक्षक ने अपने साड़ी कपडे वापस छात्राओं को देकर धुलवाऐ।
संकुल प्राचार्य ने जारी किया नोटिस_
शासकीय माध्यमिक शाला गुदरी मैं घटे इस घटनाक्रम का सोशल मीडिया मैं वीडियो वायरल होने के बाद तेवरी संकुल प्राचार्य मनोज हल्दकार ने अतिथि शिक्षक संध्या हल्दकार व शाला प्रभारी गुदरी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया ।
इनका कहना है_ प्रशांत मिश्रा बीआरसी बहोरीबंद
शासकीय माध्यमिक स्कूल गुदरी मैं पदस्थ अतिथि शिक्षक संध्या हल्दकार के द्वारा छात्राओ से कपड़े धुलवाने का मामला संज्ञान मैं आया है।संकुल प्राचार्य के द्वारा अतिथि शिक्षक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया।जवाब उपरांत आगे की कारवाई प्रस्तावित की जाएगी।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।