रामनवमी पर सिहोरा में निकाली गई भव्य वाहन रैली 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर /सिहोरा :जिले भर के साथ सिहोरा में भी रामनवमी धूमधाम से मनाई गई ,यहां पर श्री राम नवमी के पावन अवसर पर नगर उपनगर की मातृशक्ति द्वारा भव्य वाहन रैली निकाली गई जिसका शुभारंभ बाबाशाला कटरा मोहल्ला में भगवान श्रीराम माता सीता लक्ष्मण एंव पवनसुत की झांकी के पूजन अर्चन के बाद प्रारम्भ हुई। रैली में सभी मातृशक्ति ने भगवा कलर की साड़ी के साथ पगड़ी भी पहनी थी। जिससे रैली की खूबसूरती देखते ही बन रही थी।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इन मार्गों से होकर निकली रैली 

भगवा ध्वज और जय श्रीराम के गगन भेदी नारों को गुंजायमान करते हुए रैली कटरा मोहल्ला,झंडा बाजार,कालभेरव चौक, सरावगी मोहल्ला,महावीर चौक,मैना कुंआ,बाबाताल से खितौला तिराहा,बारीबहू स्टेडियम से होकर खितौला बस स्टेंड, रेलवे फाटक,वन विभाग कार्यालय मार्ग से होकर स्टेशन तिराहा, राधाकृष्णन मंदिर से वापस खितौला बाजार से होकर निकली जिसका समापन बाबाताल के पास किया गया। समापन स्थल पर भंडारे का आयोजन भी रखा गया था जहां सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

रैली में रामभक्तों ने की पुष्प वर्षा

वाहन रैली में सिहोरा के झंडा बाजार, काल भैरव चौक, सरावगी मोहल्ला सहित खितौला में अनेक स्थानों पर रामभक्तों ने एकत्र होकर मातृशक्ति पर पुष्प वर्षा तथा जय श्रीराम के नारे लगाये।इसी तरह अनेक स्थानों पर बालिकाओं ने प्रभु श्रीराम के भजनों पर नृत्य भी किया।

अनेक देवी मंदिरों के जवारो का विसर्जन

इसी तरह नवरात्र पर्व के समापन पर अनेक देवी मठों मंदिर में स्थापित जवारे घट का विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई जो नगर का भ्रमण करते हुए सरोवर में संपन्न हुई। भव्य शोभायात्रा में जुलूस के आगे भाव खेलते पंडा और उसके पीछे माताये सर पर कलश रखकर चल रही थी।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें