सदर में भव्य तुलसी दीक्षा कार्यक्रम संपन्न

जबलपुर:जय महाकाल संघ एवं महिला शक्ति महासंघ की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया रामकृष्ण तिवारी के दिशानिर्देश एवं मार्गदर्शन में तुलसी दीक्षा कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें कि हिंदुओं में पवित्र माने जानेवाली तुलसी के पौधे का वितरण का कार्यक्रम सदर रामलीला मैदान में आयोजित किया गया, महिला शक्ति महासंघ एवं उनके सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं को आमंत्रित कर लगभग 150 से अधिक महिलाओं को तुलसी पौधे का वितरण किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रदेश प्रवक्ता पं हिमांशु त्रिपाठी के मंत्रोच्चार से हुआ तत्पश्चात प्रदेश प्रवक्ता पं हिमांशु त्रिपाठी द्वारा तुलसी पौधे का महत्व एवं धार्मिक मान्यता बताई गई और देश के साथ ही संपूर्ण विश्व में हो रहे आतंकवादी घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त किया ,अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया रामकृष्ण तिवारी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज तुलसी पौधा वैज्ञानिक रूप से भी हमारे जीवन का अभिन्न अंग है जो कि बहुत सी बीमारियों का अचूक इलाज उपचार है आगे कहा कि हिन्दू महिलाओं को भी संगठित होकर देश और धर्म के कार्यों के लिए आगे आना चाहिए,बच्चों में सनातन संस्कृति और संस्कार बताना चाहिए और लव-जेहाद एवं धार्मिक स्थलों पर सभ्य कपड़ों में मंदिरों में प्रवेश करने जागरण अभियान चलाया जाना चाहिए।
इसके बाद महिलाओं को तुलसी पौधा वितरण कर संकल्प दिलाया गया कि और श्रीमती राधा तिवारी प्रांत अध्यक्ष ने उपस्थित महिलाओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि इतनी उत्साह पूर्वक वे सभी उपस्थित हो कर कार्यक्रम को इस आयोजन को भव्य रूप प्रदान किया भविष्य में भी वह ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा करती हैं तथा कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी । कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन मंत्री सुमित यादव द्वारा किया गया।तुलसी दीक्षा कार्यक्रम को सफल बनाने में राधा तिवारी, माया सिंह ठाकुर,मीनू पिल्ले,ममता रजक,किरण ठाकुर,कृष्णा अग्रवाल,नीलू स्वामी,निशा पासी,शशि प्रजापति,अनीता कश्यप,शारदा अग्रवाल,सुप्रीया तिवारी,सीमा बैन का महत्वपूर्ण योगदान रहा तथा दीपक सिंह राजपूत,जयराज पिल्ले, वीरेंद्र साहू,शुभ तिवारी,सुजीत सिंह ठाकुर इत्यादि कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
















