शिवनगर में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य समापन श्रद्धालुओं ने उठाया भागवत भक्ति का आनंद
दीपांशु शुक्ला जबलपुर जैन मंदिर के पास शिव नगर में आयोजित आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य समापन विगत दिवस विधिवत संपन्न हुआ। विगत 25 दिसंबर से प्रारंभ हुए इस भागवत कथा में भागवत मनीषी डॉक्टर स्वामी मुकुंद दासजी महाराज ने अपनी ओजस्वी वाणी से श्रीमद् भागवत कथा का गुणगान किया। कार्यक्रम की शुरुआत विगत 25 दिसंबर को भव्य कलश और शोभायात्रा से प्रारंभ हुई ।गाजे-बाजे एवं भक्ति मय बैंड धुन और भक्ति गीतों के साथ श्रद्धालुओं ने संपूर्ण शिवनगर क्षेत्र में श्रीमद् भागवत कथा का जय घोष किया। तत्पश्चात व्यास पीठ के पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ कथा का शुभारंभ हुआ आठ दिनों तक अनवरत चली इस भागवत कथा में श्रीमद् भागवत के महात्म्य से लेकर परीक्षित जन्म ध्रुव भरत चरित्र प्रहलाद चरित्र कृष्ण जन्मोत्सव गोवर्धन पूजा रुक्मणी विवाह सुदामा चरित्र जैसे दिव्य प्रसंगों का महाराज श्री ने वर्णन किया। भागवत मनीषी डॉक्टर स्वामी मुकुंद दास जी ने इन आठ दिनों में अपनी पावन अमृतमयी वाणी से श्रद्धालुओं को भागवत भक्ति में सराबोर कर दिया विगत दिवस कथा के समापन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया समापन समारोह में श्री प्रकाश चौहान ने आयोजन की सफलता के लिए एवं सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम को सफल बनाने में के के एस इंडिया चेनल के डॉ अरुण मिश्रा दीपांशु शुक्लाआरव चौहान प्रकाश चौहान प्रिया सिंह चौहान श्रीमती मीरा सिंह राजपूत श्रीमती ललिता चौहान श्रीमती संध्या दुबे श्रीमती ज्योति जादौन का उल्लेखनीय योगदान रहा।