ग्राम पंचायत बडखेड़ा होगा नशा मुक्त,ग्रामीणों की सहभागिता से हुआ निर्णय

इस ख़बर को शेयर करें

 

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : गाँव -गाँव नशे के खिलाफ अब ग्रामीण जागरूक होकर बंद कराने आगे आ रहे हैं!लगातार गाँव -गाँव खुली शराब की पैकारियो को बंद कराने नारी शक्ति आगे आकर आवाज बुलंद कर रही हैं!वही रीठी विकासखंड की ग्राम पंचायत बड़खेड़ा के सरपंच अंजू आशीष लोधी ने गाँव को नशा मुक्त बनाने की नेक पहल की हैं!
रविवार को ग्राम पंचायत बड़खेड़ा को नशामुक्त बनाने सरपंच के आव्हान पर ग्रामवासियो की बैठक आयोजित हुई!
जिसमें गाँव को नशा मुक्त घोषित किया गया!सरपंच ने कहा कि नशीले पदार्थों तथा शराब सेवन के दुष्परिणाम से आमजन को जागरूक करते हुए विशेष रूप से बच्चों और युवाओं को इनसे बचाना है। नशा नाश की जड़ है। इसने आज तक किसी का भला नहीं किया।नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ खुलकर आगे आये व आवाज उठायें!सभी की सहभागिता से गाँवो को नशा मुक्त बनाया जा सकता है।नशे के जहर से समाज को बचाने के लिए नशे के अवैध कारोबार की जड़ पर प्रहार जरूरी है। ऐसे अपराधियों को ध्वस्त करें। खुले में शराब पीने, शराब पीकर हुडदंग करने वालो पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें।आमसभा मै सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया कि ग्राम मै शराब ओर गांजा नहीं बिकने देंगे!जो भी शराब ओर गांजा की बिक्री करेगा उस पर ठोस कार्रवाई की जाएगी!
सरपंच अंजू आशीष लोधी ने कहा किया जो भी शराब ओर गांजा की बिक्री करें उसकी जानकारी दे,सूचना और जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गोपनीय रखा जायेगा ।
नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जानकारी दे, सूचना मिलते ही नशे के विरूद्ध त्वरित और ठोस कार्यवाही सुनिश्चत की जाएगी।इस दौरान सचिव सुदामा यादव, सहायक सचिव राजकुमार सिंह,रामप्रसाद पटेल,भगवानदास पटेल,रामसहाय आदिवासी, भारत कोल, गंगाराम लोधी, विसरता आदिवासी,दशरथ रजक,बालक बर्मन, लटोरी कोल,बुद्धू यादव,शिवका चौधरी,लल्लू चौधरी, इंदल लोधी,कोदू रजक,राजेश लोधी सहित बड़ी संख्या मै ग्राम वासियों की उपस्थिति रही!

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें