रुपनाथ धाम मे आयोजित हुई मटकी फोड़ प्रतियोगिता, गोविंदाओ ने दिखाए करतब

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :गोविंदा आला रे आला, जरा मटकी संभाल ब्रजवाला गीत की मधुर धुन के बीच श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर प्रसिद्ध रुपनाथ धाम मे मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई!जहाँ विकासखंड क्षेत्र की प्रमुख 10 टीमो ने भाग लिया!धरातल से 35 फिट ऊपर मटकी को बांधा गया!मटकी को फोडने 10गावों की गोविंदाओ की टोलियो ने हैरत अंगेज करतब दिखाए!अंततः ग्राम पड़रिया की टीम इस मटकी फोटो प्रतियोगिता की विजेता बनी जिसने मटकी फोडने मे सफलता हासिल की!विजेता टीम को 18 हजार 500 रूपये नगद व शील्ड प्रदान किया गया!आर के म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा कृष्ण मय भजनो की प्रस्तुति दी गईं!
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद पंचायत अध्यक्ष लाल कमल बंसल ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के उपदेशो मे ही जीवन जीने की कला निहित है!श्री कृष्ण का जीवन अलौकिक होने पर भी लौकिक जीवन से जुडा हुआ दिखाई पड़ता है!जीवन जीने की कला यदि किसी से सीखनी चाहिए तो वह है श्रीकृष्ण!इस दौरान जनपद अध्यक्ष लाल कमल बंसल ,एसडीएम राकेश चौरसिया,एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी, जिला पंचायत सदस्य रीना राकेश लोधी,सरपंच नरेंद्र सैनी, प्रतियोगिता प्रभारी राजेश रजक, महेन्द्र सैनी,थाना प्रभारी सुरेंद्र शर्मा,कृष्णदत्त मिश्रा सहित बड़ी संख्या मे लोगों की उपस्थिति रही!


इस ख़बर को शेयर करें