
राज्यपाल मंगू भाई पटेल 11 अक्टूबर को आएंगे कटनी, 12 अक्टूबर को पहुंचेंगे स्लीमनाबाद के हरदुआ गाँव
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद- राज्यपाल मंगू भाई पटेल के 11 अक्टूबर को कटनी आगमन एवं 12 अक्टूबर को स्लीमनाबाद के हरदुआ भ्रमण के प्रस्तावित कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए कलेक्टर आशीष तिवारी ने आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। अधिकारियों को उनके कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।जिसमें जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर को कार्यक्रम स्थल और ग्राम हरदुआ स्थित पीएम आवास निरीक्षण स्थल की संपूर्ण व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है। वनमंडलाधिकारी शगौरव शर्मा हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल पर बांस-बल्लियों की व्यवस्था देखेंगे। नगर निगम आयुक्त तपस्या परिहार को हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल पर फायर ब्रिगेड, पेयजल, साफ-सफाई और चलित शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का कार्य सौंपा गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया हेलीपैड स्थल पर सुरक्षा, कारकेड वाहन, बुलेटप्रूफ वाहन, कार्यक्रम के दौरान यातायात और पार्किंग व्यवस्था के प्रभारी होंगे। लोक निर्माण विभाग की कार्यपालन यंत्री शारदा सिंह मंच, पंडाल, प्रतीक्षालय, शौचालय और सड़कों की मरम्मत की व्यवस्था का कार्य देखेंगी।कार्यक्रम स्थल पर मंच और अतिथियों की बैठक व्यवस्था संयुक्त कलेक्टर जीतेन्द्र कुमार पटेल और नायब तहसीलदार मुड़वारा अवंतिका तिवारी संभालेंगे। डिप्टी कलेक्टर विंकी उइके एवं तहसीलदार कटनी ग्रामीण अजीत तिवारी हेलीपैड पर ज्ञापन एकत्रित करेंगे और संभावित वर्षा के दृष्टिगत वीआईपी अतिथियों हेतु रैनकोट एवं छाते की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।डिप्टी कलेक्टर प्रदीप मिश्रा एवं नायब तहसीलदार बहोरीबंद आकाशदीप नामदेव राज्यपाल के संपूर्ण भ्रमण के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं का समन्वय करेंगे। उपसंचालक कृषि रामनाथ पटेल एवं परियोजना अधिकारी एनआरएलएम शबाना बानो कार्यक्रम स्थल पर विभागीय शिविर और प्रदर्शनी की व्यवस्था का कार्य देखेंगे।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बहोरीबंद राकेश चौरसिया, जनपद पंचायत बहोरीबंद मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार और तहसीलदार स्लीमनाबाद सारिका रावत पंडाल में बैठक व्यवस्था, आवेदन पत्र संग्रह, पार्किंग स्थल पर क्रेन व्यवस्था, अधिकारी-कर्मचारियों के पास और ग्राम हरदुआ में ड्यूटी की समन्वय करेंगे।जिला आपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार, म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन के जिला प्रबंधक देवेन्द्र तिवारी और सहायक आयुक्त सहकारिता राजयशवर्धन कुरील वीआईपी अतिथियों के स्वल्पाहार, भोजन और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करेंगे। आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा सुविधा, एंबुलेंस और हेल्थ कैंप की जिम्मेदारी सिविल सर्जन यशवंत वर्मा और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राज सिंह को दी गई है।
अतिरिक्त रूप से आबकारी अधिकारी सुश्री विभा मरकाम वीआईपी और क्रू मेंबर के सत्कार की व्यवस्था करेंगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी और ओमप्रकाश साहू वीआईपी और क्रू मेंबर के भोजन एवं स्वल्पाहार के नमूनों का परीक्षण करेंगे। विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री डी.एन. चौकीकर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे, जबकि संपूर्ण कार्यक्रम के लिए डीसीसी कंट्रोल रूम का संचालन जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा करेंगे।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।