गांधीग्राम के बुढ़ानसागर तालाब का सीमांकन शुरू,मौके पर पहुँचा सरकारी अमला




जबलपुर /सिहोरा :मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश पर सोमवार को बुढ़ानसागर तालाब के सीमांकन का काम शुरू कर दिया गया है। राजस्व विभाग की टीम दस्तावेजों और पैमाइश मशीन के साथ मौके पर पहुंची। इस दौरान तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक (आरआई) और पटवारी भी मौजूद थे। टीम ने तालाब की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया और हाईकोर्ट में पेश की जाने वाली रिपोर्ट के लिए जरूरी जानकारी जुटाई।
यह है मामला
यह मामला तब सामने आया था जब गांधीग्राम बुढ़ान निवासी रज्जन बर्मन ने जनहित याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि 500 एकड़ में फैले इस तालाब के एक हिस्से पर भू-माफियाओं और अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया है। इस याचिका में खनन और अतिक्रमण के कारण तालाब का अस्तित्व खतरे में होने की बात कही गई थी।याचिका के बाद मुख्य न्यायाधीश संजीव सच्चदेवा और जस्टिस विनय सर्राफ की खंडपीठ ने राज्य सरकार से इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट और तस्वीरें पेश करने के लिए कहा था। इसी आदेश के तहत अब तालाब के सीमांकन की कार्रवाई शुरू हुई है। उम्मीद है कि कुछ दिनों में ही सीमांकन का काम पूरा हो जाएगा।
मौके पर उपस्थित अधिकारियों में पटवारी रवि नामदेव, राहुल तिवारी, राजेश तिवारी, आरआई नीरज पाटकर और सनी द्विवेदी सुरेंद्र अहिरवार शामिल थे।















































