निजी स्कूलों की मनमानियों पर सरकार करे कठोर कार्यवाही 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :अभिभावक संगठन के सदस्यों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष मनीष शर्मा के नेतृत्व में आयुक्त राज्य शिक्षा संचालनालय को ज्ञापन भेजकर प्रदेश में लागू निजी स्कूलों की फीस तथा अन्य संबंधित विनियमन अधिनियम 2020 का पालन किए जाने की मांग की है।संगठन में शामिल अभिभावकों ने बताया कि जबलपुर सहित 4–5 अन्य जिलों में कुछ निजी स्कूलों की मनमानियों पर नियंत्रण करने हेतु संबंधित जिलों के कलेक्टर तथा शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यवाही की गई है परंतु अभिभावको का आरोप है की उन्हें कोई भी लाभ नहीं मिला है स्थितियां ज्यो की त्यों बनी हुई हैं।मनीष शर्मा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि नियम के अनुसार जिला कमेटी को औचक निरीक्षण करने का अधिकार है परंतु ऐसा नहीं किया जा रहा केवल कागज़ी घोड़े दौड़ाए जा रहे हैं ऐसी स्थिति में प्रदेश में संचालित 34000 से अधिक निजी स्कूलों की मनमानियों पर नियंत्रण नहीं किया जा सकता है आवश्यकता है कठोरता के साथ त्वरित कार्यवाही किए जाने की।यह रहे उपस्थित प्रफुल्ल सक्सेना, राकेश चक्रवर्ती,वसीम खान, जाहिद खान, ममता राय, बीना सिंह, रानी, पायल जी, नरेश पेशवानी, साजिद अली, दीप्ति, प्रीति, विनोद पांडे, अतीक अहमद, सलीम भाई, आदि

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें