बेलखेड़ा को शासकीय महाविद्यालय की सौगात,लाड़ली बहनों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए सरकार संकल्पित, मुख्यमंत्री डॉ. यादव
जबलपुर,मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि माताओं, बहनों और बेटियों को मान-सम्मान और उन्हें वाजिब हक दिलाने में राज्य सरकार कोई कसर नहीं रखेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहनों को आत्मनिर्भर बनाने, सुरक्षा, सम्मान, स्वाभिमान और समृद्धि प्रदान करने के लिए हमारी सरकार द्वारा हर महीने खातों में राशि भेजकर बहनों का रक्षाबंधन मनवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगले महीने रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में लाड़ली बहनों 250 रूपए अतिरिक्त दिये जायेंगे, ताकि बहनें उत्साह पूर्वक त्यौहार मना सकें।मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार को बरगी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शहपुरा विकासखंड के ग्राम बेलखेड़ा में आयोजित लाड़ली बहना एवं महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। सम्मेलन में सांसद श्री आशीष दुबे, विधायक श्री नीरज सिंह, विधायक श्री अशोक रोहाणी, जिला पंचायत श्रीमती आशा गोंटिया, भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश जैन, भाजपा के जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्री राजकुमार पटेल, भाजपा के जबलपुर महानगर अध्यक्ष श्री रत्नेश सोनकर, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री विनोद गोटिया, पूर्व विधायक श्रीमती प्रतिभा सिंह भी मंचासीन थे।मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस राज्य स्तरीय सम्मेलन में लाडली बहना योजना की प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख लाभार्थी बहनों के खाते में 1250 रुपये के मान से 1 हजार 551 करोड़ 44 लाख रुपये की जून माह की किश्त सिंगल क्लिक से अंतरित की। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की यह 25 वीं किश्त थी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सम्मेलन में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 56 लाख 68 हजार हितग्राहियों के खातों में 341 करोड़ रूपए की राशि, 27 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की 39.14 करोड़ रुपए की राशि तथा मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना में 6 हजार 821 श्रमिक परिवारों की 150 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि भी अंतरित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ वितरण करने के साथ ही करीब 22 करोड़ 44 लाख रूपये के विकास कार्यों का भी लोकार्पण और भूमि-पूजन किया।
बहनों के आशीर्वाद से धन्य हुई जिंदगी
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बहनों का आशीर्वाद मिल जाए तो जिंदगी धन्य हो जाती है। उन्होंने कहा कि भाई अकेले अपने घर को गौरवान्वित करता है जबकि बहनें ससुराल और मायके दोनों घरों का गौरव बनती हैं। उन्होंने कहा कि माताएं और बहने घर परिवार के लिए समर्पण करती हैं और परिवार में बच्चों को बड़ा करने में माताओं और बहनों की भूमिका देवतुल्य होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की गौरवशाली संस्कृति रही है। हमारे यहां सात जन्मों के कसमों के साथ विवाह की रस्में होती हैं।
सबको पक्का आवास
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांव, पहाड़ और नगर में रहने वाले कच्चे और टूटे छत के मकान में रहने वाले सभी लोगों को पक्का मकान देने का काम किया है। प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना से हमारी माताओं और बहनों की आंखों को धुएं से मुक्ति दिलाने का काम भी प्रधानमंत्री श्री मोदी ने किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गैस रिफिलिंग के तहत अनुदान के तौर पर प्रदेश की 27 लाख से अधिक बहनों के खाते में भी आज 39.14 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की गई है। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री श्री मोदी की पहल पर जल जीवन मिशन के तहत अब हर घर नल से जल पहुंच रहा है। जिससे माताओं और बहनों को कुंए और दूर दराज के जल स्त्रोतों से पानी लाने के कष्ट से निजात मिला है। मुख्यमंत्री ने माताओं और बहनों के लिए प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी कई योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि अब सेना में भी बेटियों को बराबरी का दर्जा मिल रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडली बहनों की जिंदगी को बेहतर करने मध्यप्रदेश सरकार प्रति महीन साढ़े पंद्रह सौ करोड़ रुपया अंतरित करती है। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल के अंदर 30 हजार करोड़ रूपए से अधिक की राशि बहनों को दी गई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इंदौर की लाडली बहना गंगा द्वारा लाडली बहना की राशि बचाकर सिलाई मशीन व किराना दुकान के माध्यम से अर्जित आय से बेहतर जिंदगी जीने का जिक्र किया। उन्होंने एक और लाडली बहना सीता का जिक्र करते हुए कहा कि बकरी पालन से इस लाडली बहना की जिंदगी बेहतर हो रही है।
गरीबों को मिल रहा निःशुल्क खाद्यान्न
उन्होंने रेडीमेड गारमेंट के माध्यम से व्यवसाय में काम करने वाली बहनों को 5 हजार रूपए अलग से देने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने कोदो -कुटकी खरीदने पर प्रति क्विंटल 1 हजार रुपए का बोनस देना प्रारंभ किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रति व्यक्ति के माध्यम से 1 करोड़ 33 लाख परिवारों को निःशुल्क खाद्यान्न देने का काम भी सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई, लिखाई की जवाबदारी सरकार निभा रही है। उन्होंने कहा कि अगले महीने मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप और स्कूटी भी प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने सांदीपनि विद्यालयों का जिक्र करते हुए कहा कि यहां सभी प्रकार के पाठ्यक्रमों की पढ़ाई के साथ साथ खेलकूदो के प्रोत्साहन देने का काम सरकार कर रही है।
बेलखेड़ा में खोला जायेगा महाविद्यालय
शहपुरा में एसडीओ(पी) की होगी पदस्थापना
मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में बरगी विधायक श्री नीरज सिंह की मांग पर बेलखेड़ा में शासकीय महाविद्यालय प्रारम्भ करने, शहपुरा में अनुविभागीय राजस्व कार्यालय व शासकीय कर्मचारियों के आवास के निर्माण तथा शहपुरा में एसडीओपी की पद स्थापना की घोषणा की।मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान हल ही में अहमदाबाद में हुई भीषण विमान दुर्घटना में मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने सभास्थल में उपस्थित जनसमूह से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास के संकल्प में सहभागी बनने हाथ उठाकर एवं मुट्ठी बांधकर संकल्प भी दिलाया।
मातृशक्ति को मजबूत बनाने लगातार हो रहे कार्य
वहीँ सांसद आशीष दुबे ने सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में मातृशक्ति को मजबूत करने के कार्य लगातार हो रहे है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास के मामले में नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री के इस संकल्प को पूरा करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री का आगमन बेलखेड़ा के लिए एतिहासिक दिन
सम्मेलन को संबोधित करते हुये बरगी विधायक श्री नीरज सिंह ने बेलखेड़ा आगमन पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बरगी विधानसभा क्षेत्र की जनता की ओर से स्वागत किया। उन्होंने इसे ऐतिहासिक बताते हुये कहा कि यह पहली बार है कि प्रदेश के किसी मुख्यमंत्री का बेलखेड़ा क्षेत्र में आगमन हुआ है। विधायक श्री सिंह ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा एक हजार करोड़ रुपये की बड़ादेव सिंचाई परियोजना को दी गई स्वीकृति के साथ ही पिछले डेढ़ वर्ष के दौरान हुये बरगी विधानसभा क्षेत्र में हुये बड़े विकास कार्यों की फेरहिस्त गिनाई। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लक्ष्य को लेकर चल रहे मुख्यमंत्री डॉ यादव के नेतृत्व में जिस तरह प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है, बरगी विधानसभा क्षेत्र का भी उसी गति से विकास होगा। विधायक श्री सिंह ने शहपुरा में महाविद्यालय खोलने सहित सहित कई मांगे भी मुख्यमंत्री के समक्ष अपने संबोधन में रखी।
मुख्यमंत्री का हुआ गर्मजोशी से स्वागत
इसके पहले हेलीपैड से सभा स्थल पहुंचने पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आदिवासी लोक नर्तकों ने वाद्ययंत्र बजाकर और आदिवासी लोक नृत्य कर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने आदिवासी लोक नर्तकों के साथ स्वयं ढ़ोल बजाया। बरगी विधायक श्री नीरज सिंह ने मुख्यमंत्री को साफा-पगड़ी पहनाकर और कामधेनु गाय की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कन्या पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।