भगवान का न्याय सभी के लिए समान है, सुदामा चरित्र की कथा का किया चित्रण,हरिहर मुदगल जी
दीपांशु शुक्ला जबलपुर । श्री बांके बिहारी सेवा समिति के तत्वावधान में विवेकानंद वार्ड स्थित मधुवन कॉलोनी, लहरी बाबा आश्रम के निकट चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिवस सुदामा चरित्र की कथा का जनमानस को श्रवण कराते हुए वृंदावन श्री धाम से पधारे हरिहर मुदगलजी महाराज ने कहा कृष्ण भक्त वत्सल है वे समस्त प्राणियों के दिलों में विहार करते हैं आवश्यकता है तो मात्र पवित्र हृदय से उन्हें पहचानने की इस दौरान मुदगलजी महाराज ने भजन “सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं” गाकर सब भक्तों को आनंदित किया।सुमधुर भजन पर श्रोतागण खुशी से झूम उठे।कथा प्रारंभ के पूर्व व्यास पीठ का पूजन मनीष शिवांगी साहू सुशीला साहू रजनी नामदेव तुलसा उसरेटे ने किया।
पंडित संजय शास्त्री के मंत्रोच्चारण से सारा वातावरण गुंजायमान हो गया। इस अवसर पर विधायक अभिलाष पांडे ने उपस्थित होकर महाराज श्री का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान रजनीत सिंह चौहान, डॉ अरुण मिश्रा, दीपांशु शुक्ला, अतुल तिवारी अजय सिंह, , रामकिशन शर्मा यश राजपूत, आशीष सिंह ठाकुर, जयप्रकाश जयसवाल, अज्जू दाहिया,सुनील पटैल धीरेन्द्र उपाध्याय, अमित श्रीवास,पार्षद सोनिया रंजीत सिंह, माधुरी ठाकुर, निशा राजपूत, मालती रायरानी यादव, रागिनी तिवारी शिवांगी साहू, मधु, दीपा दाहिया, रानू रैकवार, सुषमा पटेल, किरन सैनी की उपस्थित उल्लेखनीय रही।