
चमत्कार की ओर नहीं-भक्ती की ओर जाएं
दिपांशु शुक्ला जबलपुर । श्री सदगुरुदेव सेवा समिति पुलिस कॉलोनी गढा के तत्वावधान में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में कथा मनीषी वृन्दावन धाम से पधारे स्वामी राम प्रपन्नाचार्यजी महाराज ने व्यास पीठ की पूजन अर्चन पश्चात कहा कि भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं को सुनने मात्र से जनमानस को सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है भगवान श्री कृष्ण ने अपनी बाल लीलाओं को दिखाकर भक्तों के सारे कष्टों को दूर किया है। व्यक्ति को चमत्कार की ओर नहीं भक्ति की ओर जाना चाहिए ।। कथा प्रारंभ के पूर्व व्यास पीठ का पूजन अर्चन राजकुमार अवस्थी संध्या राज अवस्थी ने किया मधुसूदनाचार्य ब्रम्हचारी जी के मंत्रोचारण से सारा वातावरण गुंजायमान हो गया। इस अवसर पर एडवोकेट महेन्द्र पटैरिया, रजनीत सिंह, बृजेश चौबे, आचार्य नर्मदा प्रसाद शर्मा, एडवोकेट शशांक पांडे ने उपस्थित होकर महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया।इस दौरान भजन गायक ललित अग्रहरि ने भजन “हम गरीबों से करता है जो यारी,नाम है उसका बांकेे -बिहारी” गाकर सभी भक्तों को
आनंदित किया। सुमधुर भजन पर श्रोतागण भाव विभोर होकर खुशी से झूम उठे। भागवत समिति प्रवक्ता दीपांशु शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कथा में भारी संख्या में जनमानस हिस्सा लेकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। प्रतिदिन चल रहे भण्डारे मे सैकड़ो श्रद्धालुगण भोजन प्रसादी का आनंद प्राप्त कर रहे हैं। कथा का समापन 29 जनवरी को विशाल भंडारे के साथ होगा । कथा में डा० अजय फौजदार एडवोकेट राजकुमार अवस्थी विनीत टहनगुरिया,राजेश पटेल दीपांशु शुक्ला,डा० अरुण मिश्रा,भानु प्रताप सिंह गोविंद मेहरा,के. एल. मेहरा, पी.सी.मेहरा एडवोकेट राजकुमार अवस्थी के साथ ही महिला मंडल की सुषमा बसेडिया रजनी पटैल, रामवती चौबे, संध्या दुबे,ज्योती लक्ष्मी लोधी, प्रमिला राजपूत किरण मेहरा संध्या अवस्थी,वंदना फौजदार ललिता देवी उपस्थित थे।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।