गिग वर्कर्स भी संबल योजना के लिये करा सकेंगे पंजीयन

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना में सम्मिलित असंगठित श्रमिकों में एक अन्य श्रेणी गिग कर्मियों की जोडी गई है। अब गिग वर्कर्स भी संबल योजना के तहत अपना पंजीयन करा सकेंगे तथा इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।प्रभारी सहायक श्रमायुक्त जबलपुर सूर्यकांत सिरवैया के अनुसार गिग कर्मियों की इस श्रेणी में फूड सप्लाई डिलीवरी बॉय, ऐसोसिएट डिलीवरी ड्राईवर, टेली कॉलर, कॉल सेंटर ऐसोसिएट, संदेश वाहक एवं वितरक (कूरियर सर्विस सेवा), इलेक्ट्रॉनिक होम एप्लाइंस सर्विस कर्ता केब-टेक्सी ड्राईवर्स, मोटर साईकल, स्कूटर एवं ऑटो रिक्शा ड्राईवर्स, कस्टमर कंपलेंट सर्विस ऑपरेटर, हाउस कीपिंग सर्विस, ट्रांसकिप्शन राईटर एसोसिएट, फ्रीलांस सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं ऑपरेटर, फ्रीलांस एप या ऑनलाईन एडुकेटर्स, ट्यूटर्स, फ्रीलांस ग्राफिक डिजाइनर, फ्रीलांस ट्रेवल अटेन्डेन्ट्स एवं गाईड्स आदि को शामिल हैं।
प्रभारी श्रमायुक्त के अनुसार इस श्रेणी के श्रमिक स्वयंअथवा एम पी ऑनलाईन के माध्यम से संबल योजना अंतर्गत पंजीयन हेतु संबल पोर्टल (https://sambal.mp.gov.in/Public/Surver/Shramik RegApplicationeKYC.aspx) पर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अतिरिक्त नगरीय क्षेत्र के श्रमिक आयुक्त नगर निगम अथवा मुख्य नगर पालिका अधिकारी या नगर पालिका परिषद तथा ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के समक्ष भी पंजीयन हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।


इस ख़बर को शेयर करें