254 एकल विधालयों के , वनवासी गरीब विद्यार्थियों को वस्त्र,कम्बल ,मिठाई आदि भेंट

इस ख़बर को शेयर करें

भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा. श्री शक्ति ट्रस्ट द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी गुरुकुल में जिले के 254 एकल विद्यालयों के वनवासी विद्यार्थियों की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई । जो ” खेलेगा भारत – खिलेगा भारत ” ( अभ्युदय यूथ क्लब ) द्वारा आयोजित की गई थी । जिसमें जिले के दूर दराज के आदिवासी अंचलों के सैकड़ो विद्यार्थियों ने भाग लिया । सभी छात्र छात्राओं ने दौड़ , कबड्डी , ऊंची कूद , योगा और कुश्ती जैसे खेलो में करतब दिखाए । प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय आने वाली टीमों को पुरस्कृत किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव , नगर पालिक निगम के महापौर विक्रम आहाके , विद्या भूमि पब्लिक स्कूल की संचालक डॉ. विजया यादव , एकल विद्यालयों के प्रभारी पुरुषोत्तम साहू , राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त विनोद तिवारी , नागरिक सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष अरुण कपूर , लायन्स आई अस्पताल के संचालक पूरण लाल राजलानी , वरिष्ठ पत्रकार गोविंद चौरसिया , जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष भरत घई , एकल विद्यालय अभियान के राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख संजय मालवीय मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा सभी विद्यार्थियों को 2 से 3 जोड़ी कपड़े , कम्बल , मिठाई भेट की गई तथा कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ आये सैकड़ों शिक्षकों के भी लिये भोजन प्रसाद की उचित व्यवस्था की गई थी । सभी मुख्य अतिथियों ने पूज्य बापूजी की श्री योग वेदांत सेवा समिति के सेवाकार्यों की जमकर सराहना की और सभी को बताया कि संस्था पूरे वर्ष आदिवासी , वनवासियों के अलावा बच्चे , युवा और बुजुर्गों की सेवा में अग्रणी हैं ।यह सर्वविदित है कि संस्था प्रतिवर्ष दीपावली पर्व के पूर्व 6 लाख से अधिक जरूरतमदो को जरूरत सामग्री भेट करती है , गर्मी में लाखों लोगों को निशुल्क छाछ पिलाती है , जिले के हजारों स्कूलों में गीता जयंती प्रतियोगिता का आयोजन , आद्यात्मिक ज्ञान प्रतियोगिता , तुलसी पूजन दिवस में लाखों लोग लाभांवित और मात्र पितृ पूजन दिवस पर जिले में 7 लाख से अधिक माता पिता का पूजन ऐसे अनगिनत सेवा कार्य वर्ष भर करती हैं। संस्था के दैवीय कार्य की चर्चा जिले सहित पूरे देश में होती हैं । इस दैवीय कार्य में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालक दर्शना खट्टर , प्रबंधक डॉ. सुशील सिंह परिहार , प्राचार्या प्रिया सिंह , छात्रावास प्रभारी सोमनाथ पवार ने अपनी – अपनी सेवाएं दी ।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें