दो दिन के अंदर लगवा लें हाई हाई स्क्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सोनाली दुबे
जबलपुर: शहर की यातायात व्यवस्था सुव्यस्थित एवं सुचारू बनाये रखने तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के आदेशानुसार यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है,इस सबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा संस्कारधानी वासियों से अपील है कि जिन वाहन चालकों के वाहन में नम्बर नहीं लिखे है अथवा आडे तिरछे अमानक नम्बर लिखे है वे वाहन चालक आगामी 2 दिनों के अंदर हाई स्क्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एच.एस.आर.पी ) लगवा लें ।साथ ही यातायात के सुचारू संचालन हेतु यातायात को बाधित करने वाले एवं नो पार्किंग में खड़े न करें नहीँ तो सभी प्रकार के वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् चालानी कार्यवाही की जाएगी।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के आदेषानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात जबलपुर श्रीमती सोनाली दुबे के निर्देषन में यातायात पुलिस द्वारा षहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है।
15 वर्ष से अधिक के कर्मशियल वाहनों जप्त करने हेतु विषेष अभियान
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सोनाली दुबे के नेतृत्व में विषेष अभियान के तहत यातायात पुलिस द्वारा ऐसे आटो वाहन जिनका 15 वर्ष पूर्ण होने पर आर.टी.ओ. द्वारा रजिस्ट्रेषन समाप्त हो चुका है किंतु वर्तमान में षहर में संचालित होने से नगर की सड़कों पर अतिरिक्त भार हो गया है, यातायात व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, ऐसे 50 आटो वाहन जप्त किये गये है।प्रायः देखा गया है कि, अपराधियों द्वारा बिना नम्बर के वाहन का उपयोग कर वारदात की जाती है इसके साथ ही कई लोग वाहनों में जानबूझ कर, शौकिया तौर पर नम्बर नहीं डलवाते है जिसे दृष्टीगत रखते हुये तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा समस्त थाना प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारियों को विशेष अभियान के तहत बिना नम्बर/आडे तिरछे अमानक नम्बर वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया ।
आदेश के परिपालन मे दिनॉक 2-6-25 से विशेष अभियान बिना नम्बर/आडे तिरछे अमानक नम्बर वाले वाहन चालकों के विरूद्ध जबलपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जायेगी।
सड़कों पर वाहनो के खडे होने से एवं सड़को के किनारे होने वाले आयोजनों से यातायात बाधित होता है, जाम की स्थिति निर्मित होती है जिससे आमजन को परेशानी उठानी पडती है, एैसे वाहनों के विरूद्ध एवं बिना अनुमति आयोजन करने एवं यातायात बाधित करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।संस्कारधानी वासियों से अपील है कि जिन वाहन चालकों के वाहन में नम्बर नहीं लिखे है अथवा आडे तिरछे अमानक नम्बर लिखे है वे वाहन चालक आगामी 2 दिनों के अंदर हाई स्क्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एच.एस.आर.पी ) लगवा लें । साथ ही सड़कों पर बेतरतीब वाहन खड़ा कर यातायात को बाधित न करे, वाहन हमेशा निर्धारित स्थान पर सुव्यवस्थित पार्क करें ताकि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे।