गायत्री शक्तिपीठ का 43 वां स्थापना दिवस समारोह संपन्न
दिपांशु शुक्ला जबलपुर :अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ मनमोहन नगर में 43 वां स्थापना दिवस समारोह विधिवत संपन्न हुआ गायत्री शक्तिपीठ के कमल राय द्वारा जानकारी में बताया गया कि आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा के कर कमल द्वारा जनवरी 1982 में गायत्री शक्तिपीठ की स्थापना की गई थी स्थापना दिवस के उपलक्ष में 12 घंटे का अखंड जाप प्रातः 6:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक चला जिसमें सैकड़ो परिजनों ने हिस्सा लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया सायंकाल विराट गायत्री दीप महायज्ञ के माध्यम से जनमानस के लिए सद्बुद्धि एवं उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की गई।
सायंकाल संपन्न हुए विराट दीप महायज्ञ से पूरा परिसर रोशनी सै जगमगा उठा इस अवसर पर गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजनों का सम्मान किया गया । गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन नरेश तिवारी ने नवयुग के संविधान की जानकारी से अवगत कराया गायत्री परिवार की मधु नामदेव वंदना राजपूत दीप्ति मिश्रा के मनमोहक सुंदर प्रज्ञा गीतों से सारा वातावरण गुंजायमान हो गया विराट दीप महायज्ञ का संचालन गायत्री परिवार की श्रीमती कविता तिवारी श्रीमती ममता चोरे मेघा मिनोरे ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में बी बी शर्मा रमेश पटेल बृजेश शर्मा प्रमोद राय कमल राय प्रमेंद्र जाट ओंकार साहू प्रकाश सेन का उल्लेखनीय योगदान रहा।