गायत्री परिवार का दो दिवस गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम संपन्न
दीपांशु शुक्ला।जबलपुर। गायत्री परिवार के तत्वावधान में स्थाननीय गायत्री शक्तिपीठ मनमोहन नगर में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा का भव्य एवं दिव्य आयोजन विधिवत संपन्न हुआ। गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर “*एक शाम गुरुवार के नाम”* संगीत संध्या में वॉइस आप प्रज्ञा की गायिका दीप्ति मिश्रा, कवियत्री अनुराधा गर्ग के साथ ही संगीत टोली के शंकर कनौजिया, रमेश पटेल, ममता चौरे ने प्रज्ञा गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर जनमानस का मन मोहा तत्पश्चात विराट गायत्री महायज्ञ के झिलमिल ज्योति से संपूर्ण परिसर जगमगा उठा। आज 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रात 8:00 बजे से पंचकुंडी गायत्री महायज्ञ में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने हवन कुंड में आहुतियां देकर पुण्य लाभ अर्जित किया पूर्णाहुति पश्चात ऊर्जा पूरित कलश वितरित किए गए। गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन श्री चंद्रकांत मिश्रा ने कहा कि आज भारतवर्ष में गुरुकुल समाप्त होते जा रहे हैं जिसके कारण शिक्षा एवं विद्या का अभाव होता जा रहा है। विद्या ज्ञान से हम वंचित हो रहे हैं इसलिए आज गुरुकुल की नितांत आवश्यकता है।
इस अवसर पर उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए वेद माता गायत्री का पूजन अर्जन कर आशीर्वाद प्राप्त। किया। दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा के आयोजित कार्यक्रमों में प्रधान ट्रस्टी बी. बी. शर्मा, व्यवस्थापक प्रमोद राय, संस्कार प्रभारी चंद्र कान्त मिश्रा, प्रेम शंकर तिवारी,रमेश तिवारी,प्रकाश मुरझानी, अनंत सिंह ठाकुर ,डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव एस.पी. शर्मा प्रकाश सेन, जगदीश दीक्षित, कमल राय प्रमेन्द्र जाट, घनश्याम मिश्रा, श्रीमती कविता तिवारी दीप्ति मिश्रा, वंदना राजपूत, सरोज विश्वकर्मा, वंदना दिनेश बरसिया, कल्पना विश्वकर्मा, मधु नामदेव, ममता चौरे की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।