गायत्री परिवार का नौ दिवसीय जल साधना शिविर संपन्न

इस ख़बर को शेयर करें

दीपांशु शुक्ला जबलपुर। गायत्री परिवार गायत्री शक्तिपीठ मनमोहन नगर जबलपुर के तत्वावधान में गौरीघाट स्थित जिलहरी घाट पर नौतपा का नौ दिवसीय जल साधना शिविर विधिवत संपन्न हुआ। विगत 25 मई से 2 जून तक जिलहरी घाट पर प्रातः 5:30 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक लगभग डेढ़ घंटा जल में रहकर मौन साधना की गई जिसमें प्रतिदिन 70 से 80 गायत्री साधकों ने गायत्री मंत्र महामृत्युंजाय मंत्र का जाप संपन्न किया इस भव्य एवं दिव्य आयोजन में दूर दराज से महिलाएं, पुरुष युवा एवं बच्चों ने भारी संख्या में
भाग लिया ।

गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन प्रेम शंकर तिवारी एवं अनंत सिंह ठाकुर ने जल साधना से होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला। शिविर के समापन दिवस पर आज 2 जून को नर्मदा तट पर विशाल गायत्री महायज्ञ एवं प्रसाद वितरण के साथ ही शिविर का समापन हुआ जिसमें लगभग 150 से 200 परिजनों ने हिस्सा लिया ।

 

शिविर समापन पर गायत्री शक्तिपीठ के प्रधान ट्रस्टी बी.बी. शर्मा व्यवस्थापक प्रमोद राय साहित्य विस्तार पटल के प्रमुख जगदीश दीक्षित,नरेश तिवारी, नारायण दुबे, रमेश तिवारी, कमल राय, सीताराम रजक, घनश्याम रजक, प्रमेंद्र जाट, अरविंद श्रीवास्तव, पुनीत बक्शी, कविता तिवारी , वंदना राजपूत, ममता चौरे, दीप्ति मिश्रा, मधु नामदेव,अंजू गुप्ता, अनीता भटनागर, स्नेह लता सांवरे प्रीति सोनी,सुहानी, सौम्या स्रष्टी पटैल का उल्लेखनीय योगदान रहा।
इस अवसर पर इंडिया पोल खोल चैनल के संपादक पवन यादव, ने शिविर साधकों एवं आयोजकों को अपनी शुभकामना दीं।

 


इस ख़बर को शेयर करें