गायत्री-परिवार का विराट पुस्तक मेला सिखा रहा जीवन जीने की कला
दिपांशु शुक्ला जबलपुर: शहीद स्मारक गोल बाजार में चल रहे गायत्री परिवार के विराट पुस्तक मेले में भारी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं उनके प्राध्यापकों ने पुस्तक मेले का अवलोकन करते हुए बताया कि इस तरह के आयोजन समाज में हर जगह होते रहना चाहिए । सायंकालीन प्रवचन माला में महामंडलेश्वर नरसिंह देवाचार्य जी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जनमानस को संबोधित कर कहा कि बड़े भाग मानुष तन पावा सुर दुर्लभ सब ग्रंथहि गावा इस मनुष्य शरीर को यूं ही नष्ट नहीं करना चाहिए इसे प्रभु के कार्य में लगाएं । आचार्य श्री राम शर्मा ने अपना संपूर्ण जीवन समाज के लिए दिया व्यक्तित्व को सरल बनाया एवं व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण समाज निर्माण जैसे कार्य किए । इस अवसर पर एस. एस. एस इंडिया चैनल के ब्यूरो चीफ रिपोर्टर डॉ.अरुण मिश्रा डॉ. पवन स्थापक डॉ राजेश जायसवाल डॉ. हरिशंकर दुबे जोन प्रभारी नरेश तिवारी प्रधान ट्रस्टी बी. बी. शर्मा ने प्रेरक उद्बोधन दिए। इंडिया पोल खोल के संवाददाता दीपांशु शुक्ला ने बताया कि इस अवसर पर संपादक श्री पवन यादव ने मेले की सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। पुस्तक मेले में पुस्तक मेला प्रभारी जगदीश दीक्षित के साथ ही कमल राय बृजेश शर्मा शंभू दयाल रावत, पूर्व जेलर चंद्रकांत मिश्रा, प्रमेंद्र जाट, प्रकाश सेन, प्रकाश मुर्धानी, संजय खत्री, अनंत सिंह ठाकुर, श्रीमती कविता तिवारी, मृदुला शर्मा, प्रतिभा सोनी, दीप्ति मिश्रा, मधु नामदेव, कल्पना विश्वकर्मा, वंदना राजपूत, ममता चौरे का उल्लेखनीय योगदान प्राप्त हो रहा है ।