गायत्री परिवार का बाल संस्कार शाला का आयोजन संपन्न
दिपांशु शुक्ला जबलपुर: अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में स्थानीय ज्ञान गरिमा इंग्लिश मीडियम स्कूल जयप्रकाश नगर अधारताल में विद्यालय की प्राचार्या अर्चना गौर के मुख्य आतिथ्य में, गायत्री परिवार की सक्रिय कार्यकर्ता मृदुला शर्मा की अध्यक्षता में,तथा बाल संस्कार शाला के प्रभारी प्रमेंद्र जाट के विशिष्ट आतिथ्य में बाल संस्कार शाला का गरिमामय कार्यक्रम संपन्न हुआ। गायत्री परिवार बाल संस्कार शाला के प्रभारी प्रमेंद्र जाट ने शाला के छात्र-छात्राओं को व्यक्तित्व परिष्कार के सूत्र पढ़ने की कला जीवन जीने की कला स्वस्थ रहने की कला प्रसन्न रहने की कला आदि विधाओं के गुर सिखाये। इस अवसर पर गायत्री परिवार की सक्रिय कार्यकर्ता मृदुला शर्मा ने छात्र-छात्राओं को गायत्री मंत्र एवं उससे होने वाले लाभ से अवगत कराया तथा आगामी शहीद स्मारक प्रांगण में संपन्न होने जा रहे विशाल पुस्तक मेले की जानकारियां दी। कार्यक्रम का संचालन शाला की प्राचार्या अर्चना गौर एवं आभार प्रदर्शन करुणा मिश्रा ने किया इस गरिमामय कार्यक्रम में पोल खोल चैनल के नगर संवाददाता दीपांशु शुक्ला, सविता वैद्य के साथ ही शाला की प्रीति तिवारी, शिखा चतुर्वेदी ,रीना गवाडे, गरिमा पाराशर ,रश्मि विश्वकर्मा ,नीलिमा गौर, प्रियंका सिंह, विनीता गुप्ता ,आयुषी चौहान, तृप्ति शुक्ला, सपना श्रीवास ,सोनम मिनोरिया, सविता लखेरा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।