महाकुंभ में गायत्री परिवार दे रहा विशेष योगदान

इस ख़बर को शेयर करें

दिपांशु शुक्ला जबलपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में महाकुंभ प्रयागराज में अपना नि:शुल्क योगदान देने हेतु पचपन सदस्यों की विशेष टीम गायत्री परिवार के प्रधान ट्रस्टी बी.बी. शर्मा व्यवस्थापक प्रमोद राय तथा एस एस इंडिया चैनल के रिपोर्टर डॉक्टर अरुण मिश्रा, दीपांशु शुक्ला के नेतृत्व में गायत्री शक्तिपीठ से विशेष वाहन द्वारा रवाना की गई । इस अवसर पर शिविर संयोजक प्रर्मेंद्र जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंभ में संगम स्नान हेतु लाखों की संख्या में सनातनी श्रद्धालु दक्षिणी एवं पश्चिमी भारत के राज्यों से प्रयागराज पहुंच रहे हैं जिनको सहायता देने हेतु उनके रुकने,भंडारा पेयजल महिलाओं की टॉयलेट आदि की व्यवस्था अखिल विश्व गायत्री परिवार के सेक्टर दस में निशुल्क की गई है जहां हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंचकर शिविर में दी जा रही सुविधाओं का नि:शुल्क लाभ प्राप्त कर रहे हैं। शिविर में बलराम रघुवंशी, अमित झरिया, राज थापा, प्रर्मेंद्र जाट, दीपांशु शुक्ला, कमल राय, प्रीति सोनी, सीमा पटेल, कुंजलता गौतम, कादंबिनी यादव आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

 


इस ख़बर को शेयर करें