सिहोरा में गांजा तस्कर गिरफ्तार,865 ग्राम गांजा जप्त 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :अवैध मादक पदाथर् गांजा के कारोबार में लिप्त आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने 865 ग्राम गांजा कीमती लगभग 17 हजार रूपये का जप्त किया है।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदाथोर्/अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कायर्वाही हेतु आदेशित किया गया है।
यह है मामला 
थाना प्रभारी सिहोरा विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि दिनंाक 30-6-25 को दौरान पेट्रोलिंग यज्ञ शाला ग्राउण्ड इमलहापुरा में एक व्यक्ति पुलिस को देखकर पीपल की आड़ लेकर छिपने लगा, संदेह होने पर उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम राजेश पटेल उम्र 40 वषर् निवासी ग्राम बरगवा थाना खितौला बताया जिसके कब्जे मे रखे लाल रंग के झोला की तलाशी लेने पर खाकी कलर के पैकेट में अवैध मादक पदाथर् गांजा रखा मिला, एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कायर्वाही करते हुये तौल करने पर 865 ग्राम गांजा कीमती लगभग 17 हजार रूपये का होना पाया गया। अवैध पदाथर् गांजा जप्त करते हुये आरोपी राजेश पटैल के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कायर्वाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका :आरोपी केा अवैध मादक पदाथर् गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक विनोद बागरी, सहायक उप निरीक्षक रामा सिंह धुवेर्, आरक्षक राजेश, संतकुमार की सराहनीय भूमिका रही

 


इस ख़बर को शेयर करें