दर्शनी में पेड़ के नीचे जुआ खेल रहे 4 जुआड़ियों से 8 हजार 350 रुपये जप्त
जबलपुर : सिहोरा पुलिस ने की जुआफड़ में कार्यवाही करते हुए 4 जुआडियो को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडते हुय 8 हजार 350 रूपये जप्त किये है।
क्या है मामला
थाना प्रभारी सिहोरा विपिन बिहारी ने बताया का दिनंाक 13-7-24 की शाम मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम दशर्नी के पास आम के पेड़ों के नीचे कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपये की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां आम के पेड़ों के नीचे कुछ लोग ताश पत्तों पर रूपये की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः अमन सोनी, विनोद पटेल, विकास सेन, प्रशांत पटैल सभी निवासी ग्राम पौड़ा, सिहोरा बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते तथा 8 हजार 350 रूपये जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कायर्वाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका
जुआरियों केा पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक रामा सिंह धुवेर्, आरक्षक परमजीत यादव, देवराज कौरव, राजेश यादव, राजीव सिंह, राजेश पटैल, रामानंद तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।