जोली के जंगल मे चल रहा था जुआ 5 जुआड़ी गिरफ्तार
जबलपुर :मझगवां थाना अंतर्गत जोली के जंगल मे पुलिस ने जुआफड़ में कार्यवाही करते हुए 5 जुआड़ियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 13500 रुपये जप्त किये है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
क्या है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना मझगवां क्षेत्र में आसामाजिक तत्वों द्वारा जगह बदल-बदलकर जुआ खेला जा रहाथा। एसडीओपी सिहोरा पारूल शर्मा के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी मझगवां निरी.लोकमन प्रसादअहिरवार के नेतृत्व में थाना मझगवां एवं एसडीओपी कार्यालय सिहोरा की संतक्त टीम गठित करमुखबिर की सूचना के आधार पर जौली के जंगल मे दबिश दी गई जहां पर कुछ लोग गोल घेराबनाकरप्रकाश में जुआ मन्ना खेलते दिखे। जिनको हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
5 जुआड़ी गिरफ्तार
वहीं पुलिस की कार्यवाही में 05जुआड़ियान को पकड़ा गए और कुछ जुआड़ी अंधेरे का फायदा उठाकर गिरते-पड़ते भाग निकले। पकड़े गयेजुआडियो से नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम 01. मुकद्दर मंसूरी पिता जनाब महमूद मंसूरी उम्र37 वर्ष निवासी वार्ड नं.-16 शांति नगर वार्ड खितीला थाना रखितौला, 02. ताज बेग पिता हसैन बेगउम्र 27 वर्ष निवासी मौलाना वार्ड पनागर थाना पनागर जिला जबलपुर 03. अर्जुन कुशवाहा पितारामकुमार कुशवाहा उम्र 33 वर्ष निवासी शिवाजी वार्ड पनागर थाना पनागर जिला जबलपुर, 04.रावेन्द्र कुमार रजक पिता छोटेलाल रजक उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नं.-11 ग्राम मझगवां थाना मझगवांजिला जबलपूर ,05. छब्बीलाल गोटिया पिता देवीदीन गोटिया उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड नं. -12 ग्राममझागवां थाना मझागवां जिला जबलपुर के रहने वाले जिनके पास एवं फड़ से कुल रकम13200 रूपये 52 ताश के पत्ते एवं प्रकाश (उजाले) के लिये उपयोग की गई एक बैटरी (यूपीएस)बल्ब,डोरी- प्लग जप्त कर आरोपियों के विरूह्न अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
ये रहे उपस्थित
वहीं कार्यवाही के दौरान आर. 519 हरिनारायण, आर. 2163 दयाराम परते , 1055 गोकुल बागरी,आर. 1325 संतराम पटैल, आर. 2963 नीरज चौरसिया एसडीओपी कार्यालय सिहोरा कीउल्लेखनीय भूमिका रही।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।