हरगढ के जंगल मे जमा था जुआफड़,खितौला पुलिस की गिरफ्त में 5 जुआड़ी
जबलपुर :खितौला थाना अंतर्गत हरगढ़ के जंगल में पुलिस ने जुए के फड़ में छापामार कार्यवाही करते हुए 5 जुआडी गिरफ्तार करते हुए फरार फड़बाजों की तलाश सुरु कर दी है,गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना खितौला अंतर्गत हरगढ़ में पुट्ठा फैक्ट्री के पीछे जंगल में जुआ फड़ बैठा हुआ है, जुआरी ताश पत्तो पर रूपये की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।
ये है मामला
वहीं पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा को सूचना की तस्दीक कराते हुये सूचना सही पाये जाने पर योजनाबद्ध तरीके से रेड कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।आदेश के परिपालन में ंअति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा के मार्गदर्शन में सूचना की तस्दीक करायी गयी। सूचना सही पाये जाने पर योजनाबद्ध तरीके से थाना प्रभारी सिहोरा विपिन बिहारी सिंह के नेतृत्व में थाना सिहोरा एवं खितौला की टीम द्वारा हरगढ़ पुट्ठा फैक्ट्री के पीछे जंगल में दबिश दी गई जहंा जुआरी जुआ खेलते हुये दिखो जो पुलिस केा देखकर भागने लगे, 3 जुआड़ी भागने में सफल हो गये, 5 जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा जिन्होंने नाम पता पूछने पर अपने नाम क्रमशः जितेन्द्र साहू निवासी बचईया रौड़ मझौली, आलोक गुप्ता निवासी जगदीश मोहल्ला मझगवा, आयुष त्रिपाठी निवासी खितौला बजार वार्ड नम्बर 12 खितौला, राकेश गुप्ता निवासी ग्राम कुआ थाना बहोरीबंद जिला कटनी, निर्पत सिंह निवासी चैनपुरा हटा जिला दमोह, बताते हुये भागने वाले जुआरियों के नाम मनीष गर्ग निवासी खितौला, अकबर खान निवासी खितौला, किल्लू भाईजान निवासी पनागर बताये, पकड़े गये जुआरियो के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एंव 9 हजार 570 रूपये जप्त करते हुये थाना खितौला में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार जुआरियों की तलाश जारी है।उल्लेखनीय है कि खितौला निवासी अकबर एवं पनागर निवासी किल्लू भाईजान दोनों जुआ खिलवाने के आदी है कई बार पकडे गये है, जिनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।
*उल्लेखनीय भूमिका:जुआरियों को पकड़ने में थाना प्रभारी सिहोरा विपिन बिहारी सिंह के नेतृत्व में थाना सिहोरा के उप निरीक्षक के.पी. पाण्डे, सहायक उप निरीक्षक रामासिंह, प्रधान आरक्षक मुकेश राजपूत, आरक्षक राजेश पटेल, संत कुमार, संजीत मेश्राम तथा थाना खितौला के सउनि बुद्धदेव ंिसह, आरक्षक मयंक शुक्ला, संदीप द्विवेदी, की सराहनीय भूमिका रही।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।