दोस्त ने गिरवी रख दी दोस्त की कार,पुलिस ने किया मामला दर्ज 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :दोस्त की दादी के स्वास्थ खराब होने पर दादी को लाने ले जाने के लिए एक दोस्त ने दूसरे को अपनी कार दे दी थी लेकिन दोस्त ने दगा करते हुए दोस्त की कार को गिरवी रख दिया ।वहीँ शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

यह है मामला 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना गोरखपुर में  दिनांक 17/3/25 को राज सिंह ठाकुर उम्र 30 वषर् निवासी पोलीपाथर ग्वारीघाट रोड बिग बाजार के सामने थाना ग्वारीघाट ने रिपोटर् दजर् कराई कि दीपक सोनी उसका दोस्त है जिसके रामपुर स्थित घर में किराये से वह रहता था जिसकी दादी की तबीयत खराब रहती थी तो उसने दिनाक 01.10.2024 अपनी क्रेटा क्रेटा क्रमाक एमपी  20 सीके 1298  दादी को उपचार हेतु लाने ले जाने के लिए दे दिया था। तब से दीपक गाडी को अपने पास रखे था, जब उसे गाडी की आवश्यकता हुई तो उसनेै दीपक सोनी से अपनी क्रेटा वाहन को वापस करने की बोला तो वह बोलने लगा की वापस कर दूंगा, पर वह गाडी को वापस नहीं किया। दिनाक 24.01.2025 को उसे पता चला की दीपक सोनी ने उसकी क्रेटा कार को शुभम गोस्वामी निवासी अमखेरा के पास गिरवी रख दिया है, उसने दीपक सोनी को अपनी कार  वापस करने के लिए बोला तो  आज लाकर दे दूंगा, कल लाकर दे दूंगा ऐसा कहते हुए दो माह से ज्यादा का समय व्यतीत हो गया है पर दीपक सोनी उसे कार वापस नहीं किया है। दीपक सोनी निवासी रामपुर  थाना गोरखपुर पर विश्सवास कर  अपनी क्रेटा वाहन दादी के उपचार के लिए दिया था परन्तु  उसके विश्वास को तोडते हुए उसके वाहन को गिरवी रख दिया है।वहीं पुलिस ने रिपोटर् पर धारा 316(2) बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

 


इस ख़बर को शेयर करें