आम राहगीरों के साथ गदा पद यात्रा वालो को नि:शुल्क छाछ वितरण 

इस ख़बर को शेयर करें

भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा : श्री शक्ति ट्रस्ट एवं संस्कृत पुस्तकोन्नति सभा द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी गौशाला द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आम राहगीरों को भीषण गर्मी से बचाने हेतु नि:शुल्क छाछ सेवा प्रारंभ की गई है । श्री योग वेदांत सेवा समिति के साधक प्रतिवर्ष गर्मी के दिनों में बस स्टैंड पर प्रति रविवार छाछ का स्टॉल लगाकर आम लोगों को बड़ी श्रद्धा भाव से बुला बुलाकर छाछ का सेवन करवातें हैं । छाछ की आयुर्वेद में बड़ी भारी महिमा है । छाछ एक औषधि पेय है । छाछ के सेवन से पेट के अनगिनत रोगों से छुटकारा मिलता हैं साथ ही भीषण गर्मी से राहत भी । साधकगण छाछ बनाने हेतु देशी गाय का ही दूध उपयोग में लाते हैं । समस्त जिलेवासियों को इस सेवा का वर्ष भर इंतजार रहता है । यह सेवा गर्मी के अंत तक जारी रहेगी । रुद्र आत्यमक हनुमान सेवा समिति द्वारा रास्ट्रीय कथा वाचक श्री श्री राकेशानन्द जी महाराज के सानिध्य में गदापद यात्रा निकाली गई जो देश के सैनिकों और पुलिस जवानों के दीर्धायु के लिए है इन सब हनुमान भक्तो के लिए भी छाछ की व्यवस्था की गई । इस सेवा से लगभग 5 हजार लोग लाभान्वित हुए । इस दैवीय कार्य में साध्वी नीलू बहन , खजरी गौशाला के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , गुरुकुल की संचालक दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , शंकर लाल झामनानी , ओमप्रकाश डहेरिया , अश्विन पटेल , सुजीत सूर्यवंशी ,सुभाष इंग्ले हरिओम सूर्यवंशी , भूपेश पहाड़े , धनाराम सनोडिया महिला समिति से कविता झामनानी , डॉ. मीरा पराड़कर , छाया सूर्यवंशी , करुणेश पाल , शकुंतला कराडे ,कृष्णि राठौर वर्षा आहूजा आदि ने सेवाएं दी ।

 


इस ख़बर को शेयर करें