होली के विवाद में मार दी थी गोली,4 आरोपी गिरफ्तार एक फरार
जबलपुर : हनुमानताल थाना अन्तर्गत गोली मारकर युवक की हत्या करने वाले 04 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,बताया जा रहा है की होली पर हुये विवाद और पुरानी रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
ये आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार किये गए आरोपियों में,1 चिराग सोनकर पिता राकेश सोनकर उम्र 22 साल निवासी त्रिमूर्ति मंदिर के पीछे भानतलैया थाना बेलबाग जिला जबलपुर
2. साहिल उर्फ लल्ला सोनकर पिता स्व मनोज सोनकर उम्र 21 साल निवासी पानी की टंकी के पास खटीक मोहल्ला घमापूर चौक थाना हनुमानताल
3. बब्बू उर्फ मानस बेन पिता रवि बेन उम्र 18 साल निवासी पीर जी का बगीचा थाना कैंट
4. विशाल सोनकर पिता धर्म राज सोनकर उम्र 23 साल निवासी सामुदायिक भवन के पास छोटी ओमती भर्तीपूर थाना ओमती
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
फरार आरोपी – गौतम सोनकर, राजा गुप्ता
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 27/12/24 को करन कुशवाहा द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि रात लगभग 1 बजे वह एवं मेरा दोस्त यश माली ,राहुल रैकवार ,मेरे घर के सामने बैठकर आग ताप रहे थे तभी वहा एक काले रंग की स्कुटी पर दो लड़के बार बार हमारे पास से हमे देखते हुये निकल रहे थे जो राजा गुप्ता प्रेमसागर का रहने वाला एंव बब्बू बेन थे जो गौतम सोनकर के साथ रहते हैं। दोनो हमारी रैकी कर रहे थे, कुछ देर बाद दुर्गा चोक तरफ से तीन लड़के एक साथ हरे सफेद रंग की एक्सिस गाड़ी से आये जिनमें साहिल सोनकर गाड़ी चला रहा था बीच मे चिराग सोनकर एंव पीछे गौतम सोनकर बैठा था चिराग सोनकर हाथ मे पिस्टल लिये हुआ था तीनों आते से ही हम लोगों के साथ गाली गलोज करने लगे ओर बोले की तुम लोग बहुत गुंडे बन रहे हो, यश ने गाली देने से मना किया तो चिराग ने यश को जान से मारने की नियत से पिस्टल से यश के उपर फायर कर दिया तो हम दोनो वहंा से डरकर भागकर घर मे घुस गये, उसने दरवाजे से झांक कर देखा चिराग सोनकर यश माली को गोली मार रहा था तभी काली वाली स्कुटी से राजा गुप्ता एंव बब्बू बेन भी आ गये जो बोल रहे थे कि जान से मार दो। कुछ देर बाद घर से बाहर निकलकर यश को देखा जो घर के सामने रोड पर नीचे गिरा हुआ था जिसके दोनो पैर और पीठ मे गोली लगी थी खून निकल रहा था, इसी साल होली के एक दिन पहले मेरे दोस्त क्षितिज का विवाद गौतम सोनकर से तीन पत्ती चौक पर हुआ था जिसकी रिपोर्ट थाना लार्डगंज की गर्इ्र थी। गौतम सोनकर को लगता था कि मैं और यश माली भी उस झगड़े मे क्षितिज के साथ थे उसी दिन से गौतम हमसे रंजिश रखे हुये था, होली में हुये विवाद को लेकर पुरानी रंजिश को लेकर गौतम सोनकर ने अपने साथी साहिल सोनकर एंव चिराग सोनकर एंव काली स्कुटी से आये राजा गुप्ता एंव बब्बू बेन से हमारी रैकी कराकर यश माली को जान से मारने की नियत से गोली चलायी जिसमे गोली लगने से यश माली की ईलाज दौरान मेडीकल कालेज जबलपुर मृत्यु हो गयी।
ऐसे पकड़ में आये आरोपी
वहीँ फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना हनुमानताल, बेलबाग, ओमती, क्राईम ब्रंाच की टीमेें लगाई गईं थीं टीमों द्वारा पतासाजी करते हुये घटना घटित करने वाले आरोपी साहिल सोनकर, चिराग सोनकर, बब्बू बेन एवं विशाल सोनकर को गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपियों द्वारा पूछताछ में बताया गया है कि करन एवं यश माली से पुरानी रंजिश थी जिस कारण यश माली को पिस्टल से फायर कर जान से खत्म कर दिया है।आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 2 देशी पिस्टल 2 कारतूस एंव घटना में प्रयुक्त 2 स्कूटी जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है फरार गौतम सोनकर, राजा गुप्ता की सरगर्मी से तलाश जारी हैं।
*महत्वपूर्ण भूमिका:-* फरार आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी में थाना प्रभारी धीरज राज, उप निरीक्षक रविन्द्र डुडवा, सचिन वर्मा, कैलाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक नितिन जोशी, महेन्द्र बिष्ट, सुग्रीव तिवारी, आशीष असाटी, शेष नारायण राय, आशीष तिवारी, हुलेश परस्ते, जयकिशोर, ब्रजेश, दिलीप दुबे, विजय सोनी पुलिस लाइन में पदस्थ प्रधान आरक्षक सादिक अली, अभिषेक पाण्डे, नीरज तिवारी, आर मुकुल गौतम, आर प्रमोद सोनी, रंजीत यादव, अजय दिक्षित की सराहनीय भूमिका रही।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।