समाज के उत्थान के लिए सदैव मिलकर करना होगा कार्य, साहू समाज का सम्मेलन रुपनाथ धाम मै हुआ आयोजित
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर साहू समाज का सम्मेलन रुपनाथ धाम मै आयोजित किया गया !जहाँ विधायक प्रणय पांडेय भी शामिल हुए!जहाँ सर्वप्रथम भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की ओर माँ कर्मा देवी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया!उपयंत्री सुशील साहू ने कहा कि समाज के सर्वागीण विकास के लिए सभी को आगे आकर प्रमुखता के साथ कार्य करना पड़ेगा!समाज के बालक -बालिकाओं को शिक्षा की ओर अग्रसर करने भी ध्यान देना पड़ेगा, ताकि समाज के लोग भी आगे आकर अपने माता -पिता व गाँव सहित देश का नाम रोशन करें!कार्यक्रम के अंत विधायक प्रणय पांडेय का सम्मान किया गया!इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष प्रकाश साहू,विकासखंड समन्वयक नवीन साहू, सरपंच अमित साहू, राजेंद्र साहू, रोहणी साहू, हीरालाल साहू, धरमदास साहू, सुखलाल साहू, नरेश साहू सहित साहू समाज के लोगों की उपस्थिति रही!