अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस:सिहोरा में पहली बार 05 महिला अधिवक्ता बनीं खण्डपीठ सदस्य

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :माननीय कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एंव अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के मार्गदर्शन में 08 मार्च दिन शनिवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायालय सिहोरा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में आपसी सहमति और समझाते से 417 लोग लाभान्वित हुऐ तथा 13510645 रूपये का अपार्ड पारित किया गया।

5 खण्डपीठों का गठन

वहीं लोक अदालत के सफल संचालन के लिए 05 खण्डपीठों का गठन किया गया। इनमें प्रथम खण्डपीठ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (द्वितीय) सैफी दाऊदी, द्वितीय खण्डपीठ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (तृतीय) सुधांशु सिन्हा,त्रतीय खण्डपीठ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रेशमा खातुन चतुर्थ खण्डपीठ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी उर्वशी यादव तथा पाचवी खण्डपीठ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, दीपशिखा दागी थी। संबंधित खण्डपीठों में महिला अधिवक्ता क्रमशः सगीता जैन चन्द्ररेखा मिश्रा, वीणा तिवारी, रिकी याय तथा वंदना बर्मन खण्डपीठ सदस्य मनोनित रही। पाचो खण्डपीठो न्यायालय में लंबित लिटिगेशन के 446 प्रकरण रखें गये इनमें 97 प्रकरणों का आपत्ती सहमति और समझीत से निपटारा किया गया। तथा 8713814 ₹ का अवार्ड पारित किया गया। प्रीलिटिगेशन को 1385 प्रकरण रखे गये इनमें 215 प्रकरणों का निपटारा कर 4796831 रुपये का सेटलमेंट आपसी सहमति से किया गया। लोक अदालत को सफल बनाने में तहसील अधिवक्ता संघ अध्यक्ष रविदीप सिंह बैस के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता सुबोध पाण्डेय राममिलन पटेल, रामगोमास पटेल, विमलेश जेन उमाशंकर चौरसिया सुभाष तिवारी सोहन सोनी पूर्व शासकीय अधिवक्ता सत्यप्रकाश खरे जवाहर पटेल, समीर अग्निहोत्री साकेत पिडिहा राजेश बर्मन आर०डी० परोहा नवल उपाध्याय एम०ए० खान अभय व्यौहार शामिल थे।

 


इस ख़बर को शेयर करें