15 वर्षो से वन भूमि पर था कब्जा, हटाया गया कब्जा, वन व राजस्व विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से की गईं कार्रवाई

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी – वन परिक्षेत्र रीठी अंतर्गत बीट खुसरा मे वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई वन एवं राजस्व विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से की गईं!वन परिक्षेत्र अधिकारी महेश पटेल ने बताया कि रीठी के बीट खुसरा के कक्ष क्रमांक आरएफ 165 मे विगत लगभग 15 वर्षो से 11.45 हैक्टेयर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर कृषि कार्य किया जा रहा था!मंगलवार को कार्रवाई के दौरान फसल को जेसीबी एवं टैक्टर से नष्ट कर तथा मेड तोड़कर एवं ट्रेंच बनाकर बेदखल किया गया!इस दौरान उपमंडलाधिकारी जया त्रिपाठी, नायब तहसीलदार रीठी, पुलिस स्टॉफ सहित बहोरीबंद, ढीमरखेड़ा व कटनी का वन स्टॉफ मौजूद रहा!

 


इस ख़बर को शेयर करें