लोकायुक्त के लपेटे में खाद्य अधिकारी और उनका सहयोगी ड्राइवर,40 हजार रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार
जबलपुर/सिवनी :लोकायुक्त ने 40 हजार रुपये की घूस लेते हुए खाद्य अधिकारी और उनके सहयोगी ड्राइवर को रंगे हाथों दबोच लिया है।गौरतलब है की पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर जबलपुर लोकायुक्त इकाई द्वारा ट्रेप की कार्यवाही लगातार जारी हैं।
यह है मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आवेदक संत कुमार कनौजिया पिता सुख दास कनोजिया निवासी ग्राम करीरात थाना लखनवाड़ा जिला सिवनी द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर को शिकायत की गई थी कि आदर्श स्वसहायता के अंतर्गत धान खरीदी केंद्र एवं उचित मूल्य की दुकान कारीरात में संचालन किया जाता है जिसमें धान खरीदी के 23 000 एवं दुकान संचालन में घटती राशन की पूर्ति के लिए 20000 कुल 43 हजार रूपये की मांग की जा रही थी जिसमें आज ₹40000 की रिश्वत लेते आरोपी गण श्रीमती ज्योति पटले कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग 2, कैलाश सनोदिया वाहन चालक को कार्यालय उपसंचालक सामाजिक न्याय जिला सिवनी में रंगे हाथों पकड़ा गया।
कार्यवाही के दौरान ये रहे मौजूद
वहीं कार्यवाही के दौरान ट्रेप दल में पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबडे इंस्पेक्टर श्रीमती मंजू किरण तिर्की नरेश बेहरा एवं 8 सदस्यीय लोकायुक्त का दल था।