खितौला में आरएसएस के पथ संचलन के दौरान की गई पुष्प वर्षा

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :खितौला में रविवार के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन निकाला गया, पथ संचलन के दौरान कंधे पर डंडा रखकर कार्यकर्ता कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। संचलन के दौरान कुछ कार्यकर्ता बैंड बाजों पर देशभक्ति धुन बजाकर चल रहे थे। सभी कार्यकर्ता फुलपेंट और सफेद शर्ट पहने थे।

पुष्प वर्षा कर स्वागत 

वहीँ पथ संचलन की सुरुवात खितौला बाजार के जगमोहन पार्क से हुई जो की खितौला बाजार से रेलवे फाटक के बाद बस स्टैंड पहुँची उसके बाद जगमोहन पार्क में पथ संचलन का समापन किया गया।इस दौरान समाजसेवी और भाजपा नेता लालू यादव सहित अन्य लोगों द्वारा जगह -जगह संघ के कार्यकर्ताओं के ऊपर पुष्प वर्षा की गई ।


इस ख़बर को शेयर करें