सिहोरा में आन-बान-शान के साथ लहराया तिरंगा,स्टेडियम में विधायक संतोष ने किया ध्वजारोहण

इस ख़बर को शेयर करें

 

जबलपुर :सिहोरा नगर के साथ सभी ग्रामीण क्षेत्रों में 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर सभी शासकीय अशासकीय विद्यालयों एंव प्रतिष्ठानों में ध्वजारोहण के साथ शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गये। इस बार के गणतंत्र दिवस में जहां पुलिस थाने के अंदर बने विजय स्तंभ में साफ सफाई पुताई न होने के कारण कांग्रेस जनों ने असंतोष व्यक्त किया वहीं स्टेडियम में मुख्य समारोह में भी भारी आव्यवस्था देखी गई जिसका भी लोगों ने विरोध किया।

मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम

75 वें गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य आयोजन नगर पालिका जनपद पंचायत द्वारा संयुक्त रुप से अरूणाभ घोस स्टेडियम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती रश्मि मनेन्द्र अग्निहोत्री के मुख्य आतिथ्य, एंव संतोष बरकडे विधायक की अध्यक्षता तथा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती संध्या दिलीप दुबे के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया जहां विधायक ने ध्वजारोहण करने के साथ मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया तथा ग्रांम रक्षा समिति सहित अन्य स्कूलों के एन सी सी कैडिटों की सयुक्त परेड ने ध्वज सलामी दी तदपश्चात देश की रक्षा में अपने प्राणो का उत्कर्ष करने वाले क्षेत्र के अमर शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया।

 

 

डेढ़ दर्जन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

अरुणाभ घोस स्टेडियम में मारथोमा ग्रांम ज्योति, सीएम राइज पंडित विष्णु दत्त,जनता इग्लिश मिडियम,तक्षशिला,शालेम स्कुल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक,ग्रांम रक्षा समिति, चंदादेवी नारायण प्रसाद स्कूल,मिस्पा मिशन स्कूल, शासकीय श्यामसुंदर अग्रवाल महाविद्यालय,शा एकीकृत माध्यमिक,सीपी मेमोरियल, शिक्षा प्रचारक समिति जनता स्कूल, सरस्वती ज्ञान मंदिर, सरस्वती शिक्षा मंदिर सहित अन्य विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये अतिथियों ने सभी बच्चों के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।संचालन शिक्षक अरविंद मिश्रा ने किया तथा आभार व्यक्त प्राचार्य सीएम राइज अशोक उपाध्याय ने किया।

नगर में जगह जगह ध्वजारोहण 

गणतंत्र दिवस पर तहसील कार्यालय,थाना सिहोरा मेंं थाना प्रभारी विपिन सिंह,खितौला थाने में थाना प्रभारी संगीता सिंह ,उप पंजीयक कार्यालय में रजिस्ट्रार सविता पाटिल,वन परीक्षेत्र कार्यालय में उप वन मंडल अधिकारी एम एल बरकडे,रेन्ज आफिस में वन परिक्षेत्र अधिकारी जगन्नाथ दास पटेल,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रमखिरिया में प्राचार्य एम डी पटेल,नगर पालिका में अध्यक्ष श्रीमती संध्या दुबे,जनपद पंचायत में अध्यक्ष रश्मि अग्निहोत्री,नारायण फिजियोथेरेपी में डा सतेन्द्र तिवारी,शासकीय कन्या शाला में प्राचार्य बी एस परस्ते ने ध्वजारोहण किया। के अलावा सभी शासकीय,अशासकीय कार्यालयों भवनो में भी ध्वजारोहण किया गया ।

विधायक कार्यालय में ध्वजारोहण

विधायक कार्यालय में ध्वजारोहण विधायक संतोष बरकडे द्वारा भाजपा पदाधिकारियों एवं वरिष्ठों की उपस्थिति में किया। इस अवसर नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे,जयप्रकाश दुबे,अंजना सराफ,राजेश दाहिया,अंकित तिवारी,अनुपम सराफ,किशन जानवानी,विनय जैन,शिशिर पांडे,अंकुश नायक,बेबी विनय पाल,माधव मिश्रा,राजा ठाकुर,गीता पटेल,साधना साहू,सुग्रीव श्रीवास सहित अनेक लोग उपस्थित थे।ग्राम पंचायत बुधारी ,ग्राम पंचायत रजगवाँ, ग्राम पंचायत मझगवां, ग्राम पंचायत भाटा दोन ,ग्राम पंचायत जुनवानी कला ,ग्राम पंचायत गोसलपुर ,ग्राम पंचायत गुनहरु ,ग्राम पंचायत डूंडी,ग्राम पंचायत घुगरिकला ,ग्राम पंचायत सेलवारा ,ग्राम पंचायत मढ़ा,ग्राम पंचायत छपरा सहित कई ग्राम पंचायतों और शासकीय कार्यालयों में की धूम रही तो वहीं  प्राथमिक शाला भिटौनी में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन रामेश्वर पाल के मुख्य आतिथ्य,संदीप व्यौहार की अध्यक्षता में किया गया जिसमें बच्चों के द्वारा देश भक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर शाला की शिक्षिका श्रीमती निधि तिवारी,श्रीमती अंजुम परवीन सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।समारोह का संचालन जगदेव प्रसाद पटेल ने किया।

कर्मचारियों को किया गया सम्मानित 

वहीं इस अवसर पर शासकीय कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र दिए गए ,जिसके तहत ग्राम पंचायत बुधारी और रजगवाँ के सचिव पुरषोत्तम यादव को प्रमाण पत्र दिया गया है।


इस ख़बर को शेयर करें