फिट इंडिया साइकिलिंग अभियान, एम.पी. पुलिस’’ कार्यक्रम के तहत निकाली गयी सायकिल रैली




जबलपुर:फिट इंडिया अभियान के तहत जनमानस को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिये जागरूक करने तथा फिटनेस को अपनी दिनचर्चा में शामिल करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे फिट इंडिया साइकिलिंग अभियान ‘‘संडे ऑन साईकिल’’ कार्यक्रम की कड़ी में इस रविवार दिनांक 24.08.2025 को भारतीय खेल प्राधिकरण, रानीताल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, जबलपुर से पुलिस कर्मियों एवं खिलाड़ियों की सायकिल रैली आयोजित की गई ।इस अवसर पर सेकेट्ररी मध्यप्रदेश साईकिल एसोसिएशन श्री भीष्म सिंह राजपूत,, एवं इंटरनेशनल बास्केटबॉल प्रशिक्षक श्री कुलदीप सिंह बरार, तथा उप पुलिस अधीक्षक अ.जा.क. श्री सुनील नेमा, रक्षित निरीक्षक श्री जय प्रकाश आर्य, पुलिस अधिकारी कर्मचारी तथा खिलाड़ी आदि उपस्थित थे।साइकिल रैली रानीताल, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, से प्रारम्भ होकर बलदेव बाग़ चौक, ऊखरी चौक, एकता चौक से अहिंसा चौक, एसबीआई चौक, दीनदयाल बस स्टैंड चौक से वापसी उसी रोड़ से रानीताल, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, में सम्पन्न हुई ।साइकिल रैली में पुलिस अधिकारी/कर्मचारी तथा खिलाड़ियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।इस अवसर पर सभी को फिटनेस को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए फिट इंडिया मिशन के तहत ‘‘फिटनेस का डोज, आंधा घंटा रोज’’ के तहत शरीर को फिट रखने के लिये नियमित व्यायाम/सायक्लिंग करने शपथ दिलाई गयी।















































