घरो व पंडालों मैं विराजित हुए प्रथम पूज्य देव गजानन

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद– एकदंत,विनायक, दुखहर्ता ,प्रथम पूज्य देव भगवान गणेश का दस दिवसीय गणेशोत्सव का पावन पर्व बुधवार गणेश चतुर्थी से शुरू हो गया।जो दस दिनों चलेगा।दस दिनों तक प्रथम पूज्य देव गजानन की भक्ति आराधना मैं लोग लीन रहेंगे।बुधवार को घर-घर व पंडालों मैं भगवान गणेश विराजित हुए।सुबह से लेकर देर शाम तक गणेश प्रतिमाओं की स्थापना का दौर चलता रहा।लोग गाजे बाजे के साथ गणेश प्रतिमाओं को मूर्तिकारो के यहां से लेकर प्रतिमा स्थापना स्थल तक ले गए।गणेश प्रतिमाओ को दो पहिया ओर चार पहिया वाहनों मै लें जाने का क्रम देर शाम तक चलता रहा!इस दौरान जय गणेश,गणपति बप्पा मोरिया की जयघोष गुंजायमान हो रही थी।दस दिवसीय गणेशोत्सव पर्व को लेकर विभिन्न पांडालों व गणेश मंदिरों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है!बुधवार को स्लीमनाबाद तहसील मुख्यालय के बाजार में प्रतिमा व पूजन सामग्री की खरीददारी के लिए भीड़ लगी रही।तहसील के प्रमुख चौराहों व अन्य जगहों पर आयोजन समितियों द्वारा आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित की गई है। पांडालों में प्रतिदिन धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

पंचम महायोग के संयोग पर विराजे गजानन

पंडित दिलीप पौराणिक ने बताया कि इस बार गणेश स्थापना पर बुधवार का संयोग रहा है।भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि दिन बुधवार को विघ्नकर्ता गणेश जी का प्राकटय हुआ था!इस योग मैं गणपति के विघ्नेश्वर रूप की पूजा करने से इच्छित फल मिलता है।गणेश चतुर्थी पर इस बार पंचम महायोग का संयोग रहा!जिसमें सर्वार्थ सिद्दि योग, रवि योग, प्रीति योग, इंद्र योग ओर ब्रह्मा योग शामिल रहे!प्रथम पूज्य देव गणेश का जन्म भादो मास की चतुर्थी के दिन दूसरे प्रहर मैं हुआ था।

 

 


इस ख़बर को शेयर करें