पहले दोस्ती कर छलकाये जाम,फिर मार दी चाकू,गढ़ा में गुंडई कर प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार
जबलपुर :पहले दोस्ती की फिर दोनों ने साथ बैठकर शराब पी लेकिन मामूली बात पर दोस्त ने दोस्त को चाकू मार दी,पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है,
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना गढा में आज दिनंाक 10-2-25 की सुबह लगभग 9-30 बजे रामप्रसाद गोस्वामी उम्र 57 वर्ष निवासी पचमठा मंदिर के पास गढ़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई की वह पचमठा मंदिर के पास गढ़ा में विद्याबाई सोंधिया के मकान में परिवार सहित लगभग तीन वर्ष से किराये से रह रहा है वह प्रायवेट सुपरवाइजर का काम करता है उसका बेटा तीरथ गोस्वामी किराये का ई रिक्शा चलाता है दिनंाक 9-2-25 को बेटा तीरथ ई रिक्शा चलाने गया था जो देर रात तक घर वापस नहीं आया उसे रात मे जानकारी मिली कि उसके बेटे तीरथ गोस्वामी केा किसी ने चाकू मार दिया है जो उपचार हेतु मेडिकल मे भर्ती है वह मेडिकल कॉलेज पहॅुचा बेटे ने बताया कि रात लगभग 11 बजे अंधमूक बायपास के पास मोहित अहिरवार नाम के लडके ने हत्या करने की नियत से चाकू से मिला कर पेट के नीचे चोट पहॅुचा दी किसी ने उपचार हेतु मेडिकल मे भर्ती कराया है। उसके बेटे केा मोहित अरिवार ने हत्या करने की नियत से चाकू मारा है। रिपोर्ट पर धारा 109 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी गिरफ्तार
वहीं पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्म एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी गढा प्रसन्न कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश पतसाजी करते हुये आरोपी मोहित अहिरवार उम्र 19 वर्ष जो कि आगा चौक के पास लार्डगंज में किराये के मकान मे रहता है को हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त करते हुये प्रकरण मे विधिवित गिरफ्तार कर दिनॉक 11-2-25 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
*घटना का कारण
वहीं पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि मोहित अहिरवार दीनदयाल चौक से ई रिक्शा मे धनवंतरी नगर जाने हेतु बैठा था रास्ते मे दोनो की दोस्ती हो गयी, दोनो ने साथ मे शराब पी, शराब पीने के बाद मोहित अहिरवार कहने लगा कि मुझे शहपुरा भिटौनी तक छोड दो, ई रिक्शा चालक तीरथ ने कहा कि बैटरी इतनी चार्ज नहीं है कि शहपुरा भिटौनी तक छोड सकूं, मै नहीं छोड सकता, इस बात को लेकर दोनों मे विवाद हुआ और मोहित अहिरवार ने पास मे रखे चाकू से हमला कर पेट में चोट पहुंचा दी।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपी को सरगर्मी से तलाश कर 24 घंटे के अंदर पकडने में थाना प्रभारी गढा श्री प्रसन्न कुमार शर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक अनिल कुमार, उप निरीक्षक योगेेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक अरूण रघुवंशी, आरक्षक शैलेन्द्र पाठक, की सराहनीय भूमिका रही।