रिहाईशी और भीड़भाड़ वाले स्थान पर पटाखा बेचने वाला गिरफ्तार
जबलपुर :पुलिस ने रिहाईशी एव भीड़भाड़ वाले स्थान पर अवैध रूप से पटाखा बेच रहे व्यापारी को गिरफ्तार कर 25 हजार रुपये कीमती पटाखे जप्त किये हैं।
ये है पूरा मामला
मामला रांझी थाना क्षेत्र का है थाना प्रभारी रांझी मानस द्विवेदी ने बताया कि दिनांक 23-10-24 को मुखबिर से सूचना मिली कि बंगाली कालोनी में राजकिशोर सोनकर खेरमाई रोड रांझी का अवैध रूप से ज्वलनशील पदार्थ पटाखा अपने घर के अंदर चार कार्टून में भण्डारण कर रखा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई घर के बाहर एक व्यक्ति मिला जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम राजकिशोर सोनकर उम्र 52 वर्ष निवासी बंगाली कालोनी खेरमाई रोड रांझी बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर घर के अंदर 4 कार्टून में पटाखे रखे मिले चैक करने पर एक कार्टून में पाईप बम तीन पीस वाले कुल 40 पैकेट, दूसरे कार्टून में 3 शाट वाले उपर जाकर फूटने वाले 16 पैकेट बम 16 पीस, तीसरे कार्टून में छोटे लाल बम ताजमहल के 7 पेैकेट जिसमें 25-25 लड़ी हैं 36 डीलक्स लाल बम जिसमें 10 लड़ हैं चौथे कार्टून में 3 पैकेट भीम बम जिसमें 150 बम हैं विराट कोहली पटाखा 50-50 के पांच पैकेट, किल 250 बम, रीडर बम के 5 पैकेट, जिसमें 50-50 बम हे, किल बम 250 नग स्पाईडर मेन बम 50 , हैरी पाटर बम 50 पीस, 3 साउण्ड बम 50 पीस कीमती लगभग 25 हजार रूपये के रखे मिले जिन्हें जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 288 बीएनएस तथा 9 विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* रिहाईषी इलाके में फटाखे रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर पटाखे जप्त करने में उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, सउनि मनीष जाटव, प्रधान आरक्षक प्रदीप तिवारी, आरक्षक मनीष पटैल, भूपेन्द्र राघव, राहुल सोनी, महिला आरक्षक आरती पाण्डे की सराहनीय भूमिका रही।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।