सिहोरा में आग ने मचाई तबाही,500 एकड़ में लगी गेंहू की फसल जलकर स्वाहा

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :आग ने आज ऐसा विकराल रूप दिखाया कि खेत में पककर खड़ी सैकड़ो एकड़ की गेंहू देखते ही देखते जलकर स्वाहा हो गई।मामला सिहोरा तहसील के  मोहतरा से बंधा का है जहां पर कटने के लिए पककर तैयार खड़ी गेहूं की फसल  चन्द पलों में राख के ढ़ेर में तब्दील हो गई।

यह है मामला 

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 1 बजे के करीब मोहतरा हार के खेतों में भड़की आग ने इतना विकराल रुप धारण किया की कुछ ही देर में आग ने बंधा ग्राम के खेतों को अपने आगोश में ले लिया।इतना ही नहीं बंधा हार से होते हुए आग आल्गोडा पहुँच गई हलाकि आल्गोडा में गेहूं की फसल तो बच गई लेकिन कुछ किसानों के समर्सियल ,डोरी पाइप जलकर स्वाहा हो गए ।वहीं स्थानीय स्तर पर आग बुझाने के प्रयास के साथ-साथ ग्राम वासियों ने आनन-फानन में राजस्व महकमे एवं फायर ब्रिगेड को सूचित किया सूचना पर सिहोरा एवं पनागर से पहुंची फायर ब्रिगेड के दमकल वाहन चालक अन्य कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक अनेक किसानों की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। बताया जाता है की आसपास में सैकड़ों एकड़ भूमि की गेहूं की फसल पककर तैयार खड़ी थी एंव बसाहट क्षेत्र भी नजदीक था आग गांव को भी अपने आगोश में ले सकती थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग इतनी भयंकर थी कि यदि थोड़ी देर और हो जाती तो अलगोड़ा गांव के खेतों को भी अपने आगोश में ले लेती।

भूसा बना रहे ट्रेक्टर जले,कई समर्सियल डोरी पाइप जलकर स्वाहा

बंधा नहर अध्यक्ष मुकेश सिंह गौर ने बताया की लगभग 200 किसानों की लगभग 500 एकड़ फसल जलकर राख हो गई है ,बंधा मोहतरा में भूसा बना रहे दो ट्रेक्टर, पाइप, डोरी, लाखों पाइप मोटर जलकर स्वाहा हो गई।वहीं जिन किसानों के खेत में लगी गेंहू की फसल में आग लगी उनमें से कुछ किसानों के नाम सामने आये हैं जिनमे मुकेश सिंह बंधा की 12 एकड़ राकेश सिंह 15 एकड़ ,कमलेश पटेल मोहतरा 17 एकड़ ,मुकेश साहू मोहतरा 6 एकड़ ,रणविजय प्रताप सिंह बंधा 4 एकड़ ,सन्देस गोर बंधा 20 एकड़ ,अमरजीत श्रीवास 2 एकड़ बंधा,राजेंद्र चौबे के डोरी पाइप,भारत सिंह ठाकुर आल्गोडा का समर्सियल पंप जलकर बोर में गिर गया है।तो वहीँ बाली बिनने गई बंधा निवासी एक बृद्धा हल्लु बाई चौधरी का पता नहीं चल रहा है।

मौके पर पहुंचे अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि*

वहीं इस भीषण अग्नि दुर्घटना की खबर पाते ही तहसील मुख्यालय का राजस्व अमला सहित क्षेत्रीय विधायक संतोष बरकड़े ,भाजपा नेता पुष्पराज सिंह बघेल एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि तत्काल मौके पर पहुंचे अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की सक्रियता के चलते शीघ्र आग पर काबू पाया जा सका जिससे की किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। मौके पर पहुंचे विधायक संतोष बरकड़े ने कहा कि खेतों में खड़ी फसलों में आग लगने से सिर्फ सिर्फ उपज ही नहीं जलती बल्कि किसानों की उम्मीदें भी खाक हो जाती हैं। जहरीले कीड़ों की परवाह किए बगैर नंगे पैर हाड़ कंपाने वाली ठंड में सिंचाई करके, फसलों दिन-रात रखवाली करते हुए किसान खून-पसीने से बमुश्किल फसलों को काटने के लिए तैयार हो पाता है। अपने बच्चों का पालन-पोषण, शादी-ब्याह और परिवार की खुशहाली की उम्मीद फसलों पर निर्भर होती है। फसल में आग लगने पर किसान की पूरी उम्मीद ही खाक हो जाती है। । राजस्व विभाग का अमला जले हुए खेतों का तत्काल निरीक्षण करें।

इनका कहना है,मोहतरा से बंधा गांव के बीच गेहूं की पककर तैयार फसल में आग लगने की सूचना पर राजस्व अमला तत्काल मौके पर पहुंचा आग कैसे लगी कितने किसानो की कितने एकड़ की फसल नष्ट हुई है यह जांच के उपरांत ही स्पष्ट हो सकेगा।

शशांक दुबे
प्रभारी तहसीलदार सिहोरा

 

 


इस ख़बर को शेयर करें